इंदौर। देश में स्वच्छता नंबर वन पर अपनी पहचान बनाने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर के एयरपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट का सामना किया है। इंदौर जिसने 7 बार स्वच्छता में नंबर-1 आने का गर्व हासिल किया है। अब वहीं इंदौर का एयरपोर्ट देश के टॉप 5 एयरपोर्ट्स की सूची से बाहर हो गया है। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के 31 पॉइंट्स पर किए गए सर्वे में से 11 पॉइंट्स पर इंदौर एयरपोर्ट को कम अंक आए है। इस सर्वे के अनुसार, गोवा ने देश का नंबर-1 एयरपोर्ट का दर्जा हासिल किया है, जबकि इंदौर एयरपोर्ट अब 7वें स्थान पर है।
इंदौर एयरपोर्ट की स्वच्छता में हुई कमी के क्षेत्र
इस गिरावट के पीछे का मुख्य कारण स्वच्छता में हुई कमी है, जिसे सर्वे के दौरान दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के 31 पॉइंट्स का सर्वे हुआ, जिसमें स्वच्छता के बहुत से पैरामीटर्स शामिल हैं। बीते वर्ष के अक्टूबर से दिसंबर की आखिरी तीसरी तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट को कुल 4.89 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि गोवा को 4.96, विशाखापट्टनम को 4.92, रायपुर को 4.91 अंक मिले हैं।
ACI द्वारा आयोजित एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) सर्वे, जिसे इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे भी कहा जाता है, भारत के प्रमुख 15 एयरपोर्ट्स पर होता है। सालाना 18 लाख से अधिक यात्रियों के साथ जुड़े एयरपोर्ट पर यह सर्वे किया जाता है। इसमें यात्री संतुलन, सुरक्षा, सामाजिक जवाबदारी, और स्वच्छता की गुणवत्ता जैसे पैरामीटर्स शामिल होते हैं। भारत में अन्य घरेलू एयरपोर्ट्स पर कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे भी होता है, लेकिन इंदौर की गिरावट में बढ़ती यात्री संख्या का भी बड़ा हाथ है।