इंदौर के मशहूर भोजनालय और पान की चेन कर्णावत भोजनालय के 28 ठिकानों में मंगलवार शाम को GST विभाग ने छापा मारा था। यह घापेमारी GST की चोरी के संबंध में की गई थी। कर्णावत के मालिक पर आरोप है कि, वह अपनी असल आय से कम का GST टैक्स भरता है।
इंदौर में कर्णावत के 28 ठिकाने है, जिनमें से 13 ठिकानों को दर्ज नहीं करवाया गया था। GST विभाग ने कर्णावत कि पान की दुकानों को सील कर दिया है, लेकिन रेस्टोरेंट्स सील नहीं हुए हैं। कर्णावत देशी, विदेशी सिगरेट, पान और सुपारी जैसी वस्तुओं का खुलेआम कारोबार करता है। कर्णावत ग्रुप अपने ही रिश्तेदारों को इसकी फ्रेंचाइजी देता था और खुद ही उन्हें इसकी सभी सामग्री सप्लाई भी करता था। इससे ही कर्णावत ग्रुप सबसे ज्यादा GST की चोरी किया करता था। इस बात का पता चलते ही GST विभाग छापे मारने पर जुट गई। छापे के बारे में पता चलते ही कर्णावत ग्रुप ने अपने कुछ ठिकानों को बंद कर दिया था।
इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में कर्णावत ग्रुप का कारोबार फैला हुआ है। जबलपुर, भोपाल, खंडवा, ग्वालियर, सतना जैसे बड़े शहरों में भी इसका कारोबार है। GST विभाग ने पूरे प्रदेश में कर्णावत ग्रुप के करीबन 40 ठिकानों पर छापा मारा है और उनमें से बहुत से ठिकानों को बंद कर दिया है।
इससे पहले 2019 में आयकर विभाग (IT) ने भी कर्णावत ग्रुप पर छापा मारा था। उस छापे में ग्रुप से 50 लाख रुपए की अघोषित रकम बरामद हुई थी।