रविवार को महू में हुई आगजनी और पथराव के बाद, स्थानीय प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में जुटा हुआ हैं, ताकि शुक्रवार को किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। इस बार होली और रमज़ान का दूसरा शुक्रवार यानी जुम्मा एक ही दिन 14 मार्च को पड़ रहे हैं। हाल में हुई हिंसा को देखते हुए इंदौर की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा हैं।
पुलिस ने ऐसे तत्वों को जेल में बंद करने का फैसला किया हैं, जिनका पहले भी दंगों में किसी न किसी तरह से involvement रहा हैं। मस्जिदों के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई हैं, additional forces की तैनाती की गई हैं और गश्त को भी बढ़ाया गया हैं।
तैयारियों की जानकारी देते हुए Additional Commisioner (Law and Order) अमित सिंह ने कहा कि होली, रंगपंचमी और ईद शांतिपूर्ण तरीके से बने इसके लिए पुलिस कई कदम उठाएगी, peace committees को सक्रिय करना, sensitive zones में additional forces की तैनाती और गड़बड़ करने वालों पर कड़ी कार्यवाही शामिल हैं।
जिन sensitive zones में माहौल बिगड़ सकता हैं वहां पर हर पुलिस स्टेशन को 4-5 वाहन अधिक दिए जाएंगे, ताकि अलग अलग क्षेत्रों की नियमित निगरानी रखी जा सकें। Social media पर भड़काऊ पोस्ट्स पर भी कड़ी नज़र रखी जाएगी।
पुलिस अधिकारी जुम्मा अदा करने वालों से भी बैठकें करेंगे तथा उनसे सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जाएगी। किसी ने गलती से रंग फेंका तो तुरंत किसी प्रतिक्रिया से बचना और किसी ने जानबुझकर रंग फेंका, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए इंदौर शहर में 2000 पुलिसकर्मियों तैनात किए जायेंगे। दूसरे जिलों से additional forces भी बुलाई जाएंगी सारी गतिविधियों पर CCTV और drones से नज़र रखी जाएगी। किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए वाहनों को भी तैयार रखा जाएगा। जो आदतन अपराधी हैं, उनकी सार्वजनिक रूप से परेड करवाई जा रही हैं। उन्हें पहले ही चेताया जा हैं कि आगे किसी गलत गतिविधि भी शामिल न हो वरना बड़ा एक्शन लिया जाएगा।