क्रिकेट के महोत्सव IPL की आज से बेहतरीन शुरुआत होने जा रही हैं। इस साल 10 टीमें 74 मैच खेलेंगी। 3 महीने तक चलने वाले tournament में दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा, जहां नए रिकॉर्ड्स बनेंगे और पुराने टूटेंगे। एक नज़र डालते हैं उन सभी टीमों पर जो इस tournament में हिस्सा लेंगी।
Chennai Super Kings (CSK)
CSK Mumbai Indians (MI) के साथ इस tournament की सबसे सफल टीम हैं। Mahendra Singh Dhoni की कप्तानी में CSK ने पांच बार इस खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया हैं। हालांकि अब कप्तानी Ruturaj Gaikwad के पास होगी और वो चाहेंगे कि उनके नेतृत्व में भी टीम खिताब जीत सके। बल्लेबाज़ी में Dhoni और Gaikwad के अलावा Chennai में Devon Conway, Rachin Ravindra, Rahul Tripathi जैसे खिलाड़ी होंगे। वहीं ऑलराउंडर्स में Ravindra Jadeja, Sam Curran, Shivam Dube और Vijay Shankar होंगे। गेंदबाज़ी में अनुभवी Ravichandran Ashwin CSK में वापस आ चुके हैं जिन्हें युवा Kamlesh Nagarkoti, Matheesha Pathirana, Shreyas Gopal और Nathan Ellis जैसे खिलाड़ियों का साथ मिलेगा। Dhoni का ये आखिरी season हो सकता हैं और वे चाहेंगे कि trophy जीतकर वे अपने बेहतरीन IPL करियर का अंत करें।
Mumbai Indians (MI)
MI की बात करें तो वो भी 5 बार की IPL विजेता हैं। हालांकि कुछ वक्त से Mumbai के प्रदर्शन में वो बात नज़र नहीं आ रही हैं। टीम चार में से सिर्फ़ एक season में ही playoffs में पहुंच सकी। लेकिन ये इसका ये मतलब नहीं हैं कि टीम कमज़ोर हैं। Mumbai में दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान Rohit Sharma हैं जो अभी Champions Trophy के final में कमाल का खेल दिखाकर लौटे हैं। उनसे कुछ उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी। कप्तान Hardik Pandya होंगे जो अपनी हार्ड हिटिंग और उम्दा गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। बल्लेबाज़ों में Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Ryan Rickelton होंगे वहीं गेंदबाजों में Karn Sharma, Jasprit Bumrah, Deepak Chahar और Trent Boult जैसे घातक गेंदबाज़ होंगे। फैंस इस टीम से फिर वहीं पुराने प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
Kolkata Knight Riders (KKR)
2024 की विजेता KKR इस बार अपने खिताब को बचाने के लिए उतरेगी। इससे पहले टीम 2012 और 2014 में भी विजेता बन चुकी हैं। 2011 के बाद से इस टीम के प्रदर्शन में एक stabilty नज़र आई हैं। टीम अक्सर कई मौकों पर playoffs तक या उसके बाद 2 बार finals तक पहुंच चुकी हैं। इस बार Kolkata की कमान दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे पर होगी और वेंकटेश अय्यर vice-captain होंगे। टीम के अन्य सितारों की बात की जाए तो बल्लेबाज़ी में Manish Pandey, Rinku Singh, Quinton de Kock, जैसे उम्दा खिलाड़ी हैं और गेंदबाज़ी में Sunil Narine, Varun Chakravarthy, Anrich Nortje और Harshit Rana होंगे। टीम के पास Andre Russell और Moeen Ali जैसे अच्छे ऑलराउंडर्स भी होंगे।
Gujarat Titans (GT)
अपने पहले ही season में IPL जीत चुकी और दूसरे season में runner-up रही GT का पिछला season काफ़ी बुरा रहा था जहां वे 8वें स्थान पर रही। पिछले अनुभव को भुलाकर टीम फिर नई शुरुआत करना चाहेगी। टीम की कप्तानी भारतीय क्रिकेट के प्रिंस कहे जाने वाले Shubman Gill करेंगे। उनके अलावा बल्लेबाज़ों में Sai Sudharsan और Jos Buttler होंगे। टीम के पास इस बार दमदार ऑलराउंडर्स की कोई कमी नहीं हैं। Glenn Phillips, Rahul Tewatia, Sherfane Rutherford, Shahrukh Khan जैसे खिलाड़ी टीम में चार चांद लगाते हुए नज़र आएंगे। गेंदबाज़ी में Rashid Khan, Ishant Sharma, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna और Kagiso Rabada जैसे तगड़े खिलाड़ी हैं।
Rajasthan Royals (RR)
IPL के पहले season की विजेता Rajasthan उसके बाद एक भी बार trophy पर कब्ज़ा नहीं जमा पाई। हालांकि पिछले कुछ seasons से टीम के प्रदर्शन में बदलाव तो आया हैं और खिलाड़ी काफी aggressive भी खेल रहे हैं। तो इस बार RR के फैंस उम्मीद करेंगे कि trophy उनके नाम हो। शुरुआती तीन मैचों के बाद कप्तानी Sanju Samson के पास ही होगी। उनके अलावा बल्लेबाज़ों में Riyan Parag, Nitish Rana, Yashasvi Jaiswal, Shimron Hetmyer जैसे खिलाड़ी होंगे। वहीं गेंदबाज़ी का ज़िम्मा Maheesh Theekshana, Jofra Archer, Sandeep Sharma, Wanindu Hasaranga और Fazalhaq Farooqi संभालेंगे।
Lucknow Super Giants (LSG)
शुरुआती दो seasons में playoffs तक पहुंचने वाली LSG को अपने पहले title का इंतेज़ार हैं। इस बार कप्तानी Rishabh Pant संभालेंगे जो अब तक Delhi Capitals (DC) में थे। Vice-captain Nicholas Pooran होंगे। उनके अलावा David Miller, Aiden Markram, Matthew Breetzke जैसे लोगों से अच्छे खेल की उम्मीद रहेगी। इनके अलावा Mitchell Marsh, Avesh Khan, Akash Deep, Ravi Bishnoi और Shamar Joseph गेंद से अपना दम दिखाएंगे।
Delhi Capitals (DC)
Delhi की टीम के प्रदर्शन में हमेशा उतार-चढ़ाव रहता हैं। कुछ वक्त अच्छा खेलने के बाद टीम फिर से आखिरी के तीन seasons struggle करती हुई नज़र आई। इस बार टीम की कमान Axar Patel संभालेंगे जिनकी कप्तानी में Delhi पहली बार खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहेगी। अनुभवी Faf du Plesis को vice-captain बनाया गया हैं। इनके अलावा KL Rahul, Karun Nair, Jake Fraser-McGurk, Tristan Stubbs पर बल्लेबाज़ी का दारोमदार होगा। वहीं Mitchell Starc, Kuldeep Yadav, Mohit Sharma, T. Natarajan, Mukesh Kumar और Dushmantha Chameera गेंद से जलवा दिखाएंगे।
Royal Challengers Bengaluru (RCB)
RCB एक ऐसी टीम हैं जो इससे पहले 17 seasons में एक भी बार trophy जीत नहीं सकी। टीम 3 बार की runner-up और 6 बार playoffs में पहुंचने के बाद भी खिताब नहीं जीत सकी जिसके कारण social media पर उनकी आलोचना भी होती हैं। टीम में Virat Kohli जैसा महान खिलाड़ी हैं जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तो वो पहले कई विजेता टीमों का एक बेहद ज़रुरी हिस्सा रहे हैं लेकिन कहीं न कहीं वो भी यही चाहेंगे कि retirement से पहले कम से कम एक बार तो वो IPL जीते ही जीते। RCB की ज़िम्मेदारी Rajat Patidar पर होगी। इसके अलावा Devdutt Padikkal, Liam Livingstone, Phil Salt, Jitesh Sharma और Krunal Pandya जैसे खिलाड़ी फैंस का मनोरंजन करेंगे। वहीं गेंदबाज़ी में Bhuvneshwar Kumar, Josh Hazlewood, Lungi Ngidi और Nuwan Thushara अपना कमाल दिखाएंगे।
Sunrisers Hyderabad (SRH)
2016 की विजेता SRH हमेशा खिताब के सबसे मज़बूत दावेदारों में से एक रही हैं। हालांकि पिछले कुछ साल टीम के लिए उतने अच्छे नहीं रहे मगर 2024 की runner-up SRH को कोई भी टीम हल्के में नहीं लेगी। खास तौर पर पिछले साल टीम से जो धमाकेदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली हैं, उसके बाद विपक्षी टीमों की दिल की धड़कनें ज़रूर बढ़ गई होंगी। वर्ल्ड कप विजेता कप्तान Pat Cummins टीम की कमान संभालेंगे। उनके अलावा बल्लेबाज़ों में Travis Head, Heinrich Klaasen, Ishan Kishan, Abhishek Sharma जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ी हैं। गेंदबाज़ी में भी टीम का जवाब नहीं हैं। Mohammed Shami, Adam Zampa, Rahul Chahar, Jaydev Unadkat और Harshal Patel जैसे खिलाड़ी सामने वाली टीम को पसीने ला सकते हैं।
Punjab Kings (PBKS)
Punjab Kings एक ऐसी टीम हैं जो अच्छी शुरुआत करती हैं मगर consistency के साथ उसे आगे नहीं बढ़ा पाती। टीम को सिर्फ एक final और एक playoff का अनुभव हैं। इस बार PBKS की कमान Shreyas Iyer के हाथों में होगी जिन्होंने 2024 में KKR को title जितवाया था। Punjab को चाहने वाले इस बार भी कुछ वैसा ही चाहेंगे। उनके अलावा Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Josh Inglis जैसे दिग्गज टीम का हिस्सा हैं। गेंदबाज़ी में Arshdeep Singh, Yuzvendra Chahal, Lockie Ferguson, Kuldeep Sen, Azmatullah Omarzai और Marco Jansen से अच्छे योगदान की उम्मीद होगी।
तो कुल मिलाकर कहा जा सकता हैं कि आने वाले तीन महीनों में दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा। हर दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी, धारदार गेंदबाज़ी और कुछ नए रिकॉर्ड्स फैंस को रोमांच से भर देंगे।