इजरायल और हमास के बीच जंग छिड़ चुकी है। ऐसे मे युद्ध के बीच इजरायल मे फंसे भारतीयों की चिंता भी बढ़ गई है। इन लोगों को अपने देश वापस लाने के लिए भारत सरकार ने operation ajay launch कर दिया है। इसके तहत वहां फंसे हुए भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से भारत लाया जाएगा।
विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने आधिकारिक एक्स handle से ट्वीट कर बताया कि इजरायल से लौटने वाले हमारे नागरिकों की वापसी के लिए operation ajay launch किया जा रहा है। इसके लिए विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आगे जयशंकर ने कहा कि विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
इजरायल में फंसे हुए है 18,000 भारतीय
शनिवार 7 अक्टूबर की सुबह हमास ने इजरायल पर रॉकेट हमला कर दिया था। और देश मे घुसपैठ करके आम लोगों को निशाना बनाया था। इसके बाद इजरायल ने हमास पर जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पर लगातार हमले शुरू कर दिये थे। जिसके बाद से ही लगातार दोनों तरफ से एक दूसरे पर बमबारी की जा रही है। अब तक इस जंग मे 3000 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हुए हैं। ऐसे मे इस समय इजरायल में रह रहे करीब 18,000 भारतीयो की जान भी खतरे मे है।
Emergency no. किये गए जारी
मौजूदा हालत को देखते हुए भारतीय लोगों की सहायता के लिए Emergency no. जारी किया गया है। ये आपातकालीन नंबर 1800118797, +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +91 9968291988 है। इसके अलावा इजरायल के शहर तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास का इमरजेंसी नंबर +972-35226748 और +972-543278392 है। साथी ही email address भी बताया गया है – Situnationroom@mea.gov.in है।