शहडोल। अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन और मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश से लेकर विदेश भर के लोगों में उत्साह है, और वहीं मध्य प्रदेश शहडोल जिले के बुढ़ार में ग्रीन वेल्स पब्लिक स्कूल में ‘जय श्री राम’ बोलने पर छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। स्कूल शिक्षक अब्दुल वाहिद ने नियमित कक्षा शिक्षक की अनुपस्थिति में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए सातवीं कक्षा के छात्र नितिन गुप्ता की कथित तौर पर पिटाई की और छात्र ने घटना की सूचना स्कूल संचालक शरीफ नियाज़ी को दी तो संचालक डाट कर छात्रा को भगा दिया।
मामले की जानकारी जब छात्र ने अपने परिजनों को दी तो मामला तूल पकडा और स्थानी लोगों के साथ कई हिंदू संगठन भी बुढार थाने पहुंच गए और थाने के सामने थाने का घेराव कर आरोपित टीचर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे।
थाने में हिंदू संगठनों के साथ छात्र व छात्र के परिजन भी थाने पहुंचे और थाने में घेराव कर शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। वही बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र के साथ स्कूल में ‘जय श्री राम’ बोलने पर मारपीट की घटना सामने आई है।
छात्र की शिकायत पर बुढार पुलिस ने आरोपी टीचर और स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ धारा 153, 323, 500, 34 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 82 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली और आरोपित शिक्षक एवम स्कुल संचालक के खिलाफ बाल्य न्याय की धाराओं पर मामला दर्ज किया है। आरोपी शिक्षक और स्कूल संचालक की गिरफ्तारी कर ली गई है।