स्मार्ट फोन ब्रांड वनप्लस जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन वनपल्स ओपन मार्केट मे लॉन्च करने वाला है । कंपनी ने हाल ही मे एक ईवेंट मे बिना उपनाम की पुष्टि किये घोषणा की ब्रांड का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा,लेकिन वनपल्स ने अभी तक लॉन्च की आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की है।
19 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है फोन
वनप्लस ने TechCrunch Disrupt 2023 सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया के दौरान इस बात की पुष्टि की उसका पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने यह आश्वासन दिया है कि डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी “आधिकारिक वनप्लस वेबसाइट, वनप्लस फोरम और सोशल मीडिया चैनलों पर जल्द ही उपलब्ध होगी” लेकिन इसके लॉन्च की आधिकारिक तारिक अभी तक सामने नहीं आई है पर माना जा रहा है की वनपल्स ओपन 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा ।
क्या होगी वनपल्स ओपन की Specification और Price
वनपल्स का यह नया स्मार्टफोन हाई टेक फीचर्स से भरपूर होगा । खबरों की माने तो वनपल्स ओपन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC पर चलेगा और इसमे 16GB रैम और 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज होगी साथ ही इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.8-इंच 2K AMOLED इनर डिस्प्ले और तेज 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3-इंच AMOLED कवर स्क्रीन होने का अनुमान है साथ ही इसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) से लैस 50 एमपी सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला 48 एमपी सेंसर और एक 32 एमपी सेंसर शामिल है। तो वही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें डुअल 32 एमपी फ्रंट कैमरा सेंसर हो सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 1,20,000रुपये के आस पास मानी जा रही है।
Samsung के galaxy z fold 5 को देगा टक्कर
वनप्लस का यह नया डिवाइस “कॉम्पैक्ट फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर में सभी फ्लैगशिप-स्तरीय अनुभव प्रदान करने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा । जो की सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 , पिक्सल फोल्ड और वीवो एक्स फोल्ड 2 को सीधा मुक़ाबला देगा ।