नई दिल्ली। ”2024 के लोकसभा चुनाव में यदि भाजपा 200 सीट से नीचे आई, तो भाजपा के लोग ही मोदी को हटा देंगे। मुझे तो इस बात का डर है कि ये कोई खुराफात न कर दे। राम मंदिर पर विस्फोट या किसी भाजपा नेता की हत्या भी हो सकती है। जो पुलवामा करवा सकता है, वो कुछ भी कर देगा।” ये बात जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ‘न्यूज क्लिक’ को दिए इंटरव्यू में कही। जब रिपोर्टर ने मलिक से पूछा कि क्या पुलवामा को लेकर आपके पास कोई सबूत है, तो मलिक ने कहा- नहीं, लेकिन जिस तरह इन लोगों ने मेरा मुंह चुप किया था, उसके आधार पर कह सकता हूं कि तब मैं जांच के लिए बोल रहा था, लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया।
इमरजेंसी और आज की तुलना
मेरी तो सुरक्षा भी हटा ली गई है। जो राज्यपाल धारा 370 हटाने की मुख्य ड्राफ्टिंग में था, उसकी पहले जेड प्लेस और बाद में चार जवानों को भी हटा लिया गया। अब एक है… वो भी बाहर नहीं खड़ा रहता। रिपोर्टर ने जब मलिक से पूछा कि आपने तो इमरजेंसी का दौर भी देखा है। दोनों में से ज्यादा कौन डराता है, तो मलिक ने कहा कि अभी वाला। मुझे याद है कि इमरजेंसी के वक्त आडवाणी सांसद नहीं थे। उन्हें घर खाली करना था। कांग्रेस नेताओं को इंदिरा गांधी ने कहा कि अभी के अभी जाकर आडवाणी को घर का लेटर देकर आओ। उनकी पत्नी को घर शिफ्ट नहीं करना पड़े। अटल विहारी वाजपेयी को भी गिरफ्तार कर जेल ले जाने के बजाय अस्पताल भेजा… क्या यह अब मुमकिन है