अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल में आज मंत्रालय भवन के बाहर suicide bomb blast हुआ, जिसमें कम से एक व्यक्ति की जान गई और तीन लोग घायल हो चुके हैं। आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के अनुसार, यह blast उस समय हुआ, जब शहरी विकास मंत्रालय के entrance पर हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने रोका और मार दिया। उन्होंने हताहत लोगों की पुष्टि करते हुए कहा कि एक सुरक्षाकर्मी मारा गया और तीन लोग घायल हुए।
अभी तक किसी ने भी इस blast की ज़िम्मेदारी नहीं ली हैं, मगर Islamic State-Khorasan (IS-K) पर शक किया जा रहा हैं। जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले मंगलवार को उत्तरी प्रांत कुंदुज में भी एक blast हो चुका हैं, जिसमें अलग अलग खबरों के अनुसार 5-15 लोगों ने अपनी जान गवाई थी, वहीं सात से अधिक घायल हुए थे। इस हमले की ज़िम्मेदारी IS-K ने ही ली थी। 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, IS-K ने बार बार हमलों की साज़िश रची हैं, जिसमें कई तालिबानी नेता और शिया समुदाय के सदस्य मारे जा चुके हैं। लगातार हुए blasts के बाद, तालिबान ने यह दावा किया था कि उनकी agencies ने इस संगठन के प्रभाव को खत्म कर दिया हैं और यह संगठन देश में किसी प्रकार का खतरा पैदा नहीं कर सकता, मगर इस घटना के बाद उनका यह दावा गलत साबित हुआ।
कुछ इसी प्रकार की घटना दिसंबर 2024 में भी हुई थी, जब मंत्रालय के अंदर blast हुआ था, जिसमें रिफ्यूजी मिनिस्टर खलील हक्कानी तथा दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी। IS-K की मौजूदगी अभी भी अफगानिस्तान में सुरक्षा की दृष्टि से एक गंभीर खतरे के रूप में बनी हुई हैं।