मध्य प्रदेश के खजुराहो में चल रहे 51वें डांस फेस्टिवल में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ, जब 139 कलाकारों ने लगातार 24 घंटे 9 मिनट और 26 सेकंड तक शास्त्रीय शैलियों में प्रस्तुति देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास 19 फरवरी को दोपहर 2:34 बजे आरम्भ हुआ, जो अगले दिन 20 फरवरी दोपहर 2:43 तक कलाकारों की निरंतर प्रस्तुति से संभव हो सका।
मशहूर कथक डांसर एवं अभिनेत्री प्राची शाह पंड्या द्वारा इस प्रस्तुति को रचा, सोचा और तैयार किया गया, जिसमें अवेनव मुखर्जी ने उनका साथ दिया। समन्वय प्रत्यूष पुरु दाधीच के द्वारा किया गया।
इस प्रस्तुति को Guinness World Record घोषित किए जाने के बाद, Guinness टीम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक certificate सौंपा।
मुख्यमंत्री ने अपने X पोस्ट पर इस achievement का बड़े गर्व से ऐलान करते हुए लिखा, “मंदिरों की छांव में जीवंत हुई कला संस्कृति के सबसे बड़े समारोह खजुराहो नृत्य महोत्सव में 139 नर्तकों के दल की 18 समूहों में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी और ओडिसी शास्त्रीय नृत्यों की लगातार 24 घंटे से अधिक चली अनोखी प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध करते हुए गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। इसकी गूंज न केवल खजुराहो, बल्कि भारतीय संस्कृति की भी दिव्य अभिव्यक्ति हैं, जिसके लिए मैं सभी नृत्य कलाकारों को बधाई देता हूं।”
इस तरह खजुराहो में 20 से 26 फरवरी तक चलने वाले इस डांस फेस्टिवल का बहुत ही दमदार तरीके से प्रारंभ हुआ।