KIIT यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में एक बहुत ही दुःखद घटना घटी, जहां नेपाल की BTech (CS) तीसरे वर्ष की छात्रा प्रकृति लामसाल का शव उसके हॉस्टल में पाया गया। छात्रा के चचेरे भाई का कहना हैं कि उसके पूर्व प्रेमी और यूनिवर्सिटी के ही एक अन्य छात्र के द्वारा उसे ब्लैकमेल किया रहा था एवं उस छात्र से विवाद होने के बाद उसने भीषण कदम उठा लिया।
मौत की खबर फैलते ही नेपाली छात्रों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया, जुलूस निकाला और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। माहौल बिगड़ता देख यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सभी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए अनिश्चित काल तक यूनिवर्सिटी बंद कर दिया और उन्हें जल्द ही कैंपस खाली करने को कहा। इसके बाद नेपाली छात्रों को बसों में भरकर सुबह कटक रेलवे स्टेशन पर उतारा गया।
जब ये खबर मीडिया के द्वारा फैली तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप शुरू हो गया। नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए सोशल मीडिया पर बताया कि वे सम्बन्धित अधिकारियों से संपर्क में हैं। नई दिल्ली स्थित एंबेसी में छात्रों की काउंसिलिंग के लिए दो अफसरों को भेजा हैं। इसके अलावा यह पक्का करने की व्यवस्था की गई हैं कि उनके पास अपनी पसंद के आधार पर अपने हॉस्टल में रहने का या घर लौटने का विकल्प हो।
भारतीय दूतावास ने भी घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि वो KIIT अधिकारियों के अलावा राज्य सरकार से भी संपर्क में हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को वापस बुला लिया गया हैं। आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस ने मृतक छात्रा का मोबाइल और लैपटॉप समेत अन्य सामान भी जब्त किया है। राज्य सरकार ने परिसर में पुलिस बल तैनात किया है।
मामले की गहन जांच जारी हैं। इस घटना से छात्रों के बीच भय और असुरक्षा की भावना पैदा हो गई हैं। इस मामले में पीड़िता को न्याय मिले और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।