राजस्थान के कोटा में NEET की तैयारी कर रही छात्रा के अपहरण का एक मामला सामने आया है। छात्रा का नाम काव्या है और वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली है। बदमाशों ने काव्या के पिता के व्हाट्सएप नंबर पर उसकी फोटो भेज पैसों की मांग की है। फोटो में काव्या के हाथ-पैर बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं।
काव्या के पिता शिवपुरी जिले के बैराड़ में एक प्राइवेट स्कूल के संचालक हैं। साल 2023 में काव्या कोटा में NEET की तैयारी करने के लिए गई थी। हालांकि, इस मामले में कोटा के कोचिंग संचालकों ने उसके एडमिशन न होने की बात कही है।
काव्या के पिता ने बताया कि, ऐसी ही एक घटना दो साल पहले इंदौर में भी हो चुकी है। बेटी इंदौर में नीट की तैयारी कर रही थी। उस समय भी अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों ने काव्या का अपहरण कर कभी 10 लाख कभी 19 लाख रुपयों की फिरौती मांगी थी। वहां पुलिस में भी मामला दर्ज कराया था।जिसके बाद इंदौर पुलिस ने बेटी को सही सलामत वापस घर पहुंचाया था। उस घटना के बाद हमने बेटी को इंदौर से वापस शिवपुरी बुला लिया था। बेटी 6 माह घर पर ही रही। उसके बाद अगस्त 2023 में कोटा में उसका एडमिशन करवाया था। पिता को शक है कि, कोटा में भी उन्हीं लोगों ने बेटी का अपहरण किया है। पुलिस को अपहरणकर्ताओं की फोटो भी दे दी है।
पिता ने बताया कि, उन्हें सोमवार की दोपहर 3:00 बजे एक मैसेज मिला था। उस मैसेज में किडनैपर ने लिखा था कि, उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है और कुछ फोटो भी भेजे थे, जिसमें बेटी रस्सी से बंधी हुई नजर आ रही थी। उसके मुंह पर पट्टी बंधी हुई थी और किनारे से खून भी बहता हुआ दिखाई दे रहा था। मैसेज में किडनैपर ने कहा था कि, अगर 30 लाख रुपये नहीं दिए तो वो बेटी को जान से मार देंगे।
काव्या नीट की तैयारी करने के लिए राजस्थान के कोटा में रह रही थी। सूचना पर पुलिस तुरंत कोचिंग संस्थान पहुंची और काव्या की जानकारी जुटाई। लेकिन कोचिंग संस्थान और हॉस्टल से चौकाने वाले खुलासे सामने आए। संस्थान से कहा गया है कि, छात्रा ने उस संस्थान में एडमिशन ही नहीं लिया था। इस सूचना के बाद रात में ही छात्रा के माता पिता भी कोटा पहुंच गए थे। जांच में सामने आया है कि अगस्त 2023 में मां छात्रा के एडमिशन के लिए कोटा आई तो थी, लेकिन कोटा के किसी भी कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया नहीं था। साथ ही छात्रा का शहर के किसी और हॉस्टल या पीजी में भी नाम नहीं मिला।
पुलिस मैसेज भेजने वाले तक पहुंच गई है। पुलिस ने जयपुर के सिंधी कैंप से एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है और उससे मामले की जानकारी जुटा रही है। इस मामले की तहकीकात कर रही कोटा पुलिस का कहना है कि, वो जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। पुलिस ने इस मामले को संवेदनशीलता से लेते हुए एक टीम का गठन किया है जो पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं इस मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं ।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रा के अपहरण के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की। उन्होंने सीएम से कहा है कि पुलिस जल्द से जल्द तहकीकात कर हमारी बेटी को वापस लाए। पीड़िता के पिता से भी सिंधिया ने फ़ोन पर बात की और आश्वासन दिया कि “बेटी को वापस लाना अब मेरी ज़िम्मेदारी है, वह बस आपकी बेटी नहीं, मेरी भी बेटी है।”