आज से देश में वोटिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज से देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो गया है। वोटिंग का अनुमानित समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक है। अक्सर देश में वोटिंग के दिन वोटिंग के अलावा और भी घटनाएं देखने मिलती है। इस साल भी वोटिंग के पहले चरण में ऐसी ही घटनाएं हुई है, जिसमें वोटिंग के दौरान हिंसा हुई, चोरी हुई, पति शादी के मंडप के पहले वोटिंग बूथ पहुंचा, तो वहीं एक ही घर की तीन पीढियां एक साथ वोट देते नजर आई।
आइए देखते है कि, वोटिंग के समय किस राज्य में क्या घटना हुई है।
सिक्किम – सिक्किम में वोटिंग के दौरान पाचे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बुजुर्गों की मदद करते नजर आए हैं।
तमिलनाडु – तमिलनाडु के पेरम्बलुर संसदीय क्षेत्र में ट्रांसजेंडर मतदाताओं के प्रति सम्मान देखने को मिला। क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर ट्रांसजेंडर मतदाताओं का चुनाव अधिकारियों ने फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पहली बार ऐसा हुआ है जब 1996 के बाद किसी भी गांधी सदस्य के बिना चुनाव हो रहा हो। इसके अलावा पीलीभीत जिले में स्थित बक्शपुर गांव के निवासिय चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। बहिष्कार की वजह ऑफिसर कॉलोनी में उनके आने जाने के रास्ते पर एक दीवार का निर्माण है।
मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश में एक जिले के पीठासीन अधिकारी निलंबित हो गए है। पीठासीन अधिकारी रतन कुमार वोटिंग के दौरान मतदान केन्द्र के अंदर के फोटो खींचकर अपने वाटसअप ग्रुप ‘महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब’ में पोस्ट कर रहे थे। इसके अलावा सीधी जिले के एक गांव में भी वोटिंग का बहिष्कार होते दिखा है। नेटवर्क की समस्या को लेकर ग्रामीणों और सरपंच ने मिलकर बहिष्कार किया। मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य बना है, जहां नक्सल प्रभावित इलाके में 100% वोटिंग हुई हो। बालाघाट जिले में 100% वोटिंग हुई है, साथ ही में यह राज्य में सबसे ज्यादा वोटिंग भी इसी क्षेत्र में हुई है।
उत्तराखंड – उत्तराखंड के देहरादून में एक परिवार के तीन पीढ़ियों ने एक साथ वोट किया। दादी, मां और उनकी दो बेटियों ने साथ में वोट डाला। वहीं हरिद्वार के एक बूथ पर एक वोटर ने EVM को ही पटक दिया था, जिसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा था। हालांकि बाद में वोटर को हिरासत में ले लिया गया है।
असम – असम में रायजोर दल पार्टी की एक सदस्य संगीता गोगोई की चुनाव में ड्यूटी के दौरान दिल के दौरा पड़ने से मौत हो गई।
बिहार – बिहार से एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। बिहार के नवादा में एक सुरक्षा अधिकारी की पोलिंग बूथ से ही रायफल गायब हो गई। जिसके बाद लापरवाही के लिए सिपाही को तुरंत निलंबित कर दिया गया है।
बंगाल – बंगाल में एक बार फिर वोटिंग के दौरान पथराव और हिंसा का मामला सामने आए है। बंगाल के तीन निर्वाचन क्षेत्र कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में हिंसा हुई है। इसमें भी पार्टियां एक दूसरे पर हिंसा करवाने का इल्जाम लगाते दिखी है। बीजेपी ने कहा कि, चंदामारी में टीएमसी समर्थकों ने पथराव कर पार्टी के बूथ अध्यक्ष को घायल कर दिया, तो वहीं टीएमसी ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं पर सीतलकुची और चोटोसलबारी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमला हुआ था।
अरुणाचल प्रदेश – अरुणाचल प्रदेश के दोइमुख में ईवीएम की खराबी के चलते वोटिंग की प्रक्रिया में देरी हुई।
मणिपुर – मणिपुर में जिसकी उम्मीद थी वही हुआ। उग्रवादियों ने एक पोलिंग बूथ पर गोलीबारी की, जिसमें तीन घायल हो गए हैं। वहीं मणिपुर के इंफाल में भी मतदाताओं ने अरमबाई तेंगगोल समूह (मैतेई कट्टरपंथी संगठन) पर बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाया है।
मेघालय – मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। शिकायत पार्टी और युवा लड़कियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए हुई है।
नागालैंड – नागालैंड के ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष ने पूर्वी नागालैंड के अधिकार क्षेत्र में चुनाव को अचानक बंद कर दिया था। जिसके बाद नागालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष को नोटिस भेजा है।
त्रिपुरा – त्रिपुरा में चुनाव आयोग ने टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत देबबर्मा को एक नोटिस जारी किया है। नोटिस विवादित फेसबुक पोस्ट के लिए जारी हुआ है।
छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के बीजापुर में वोटिंग के दौरान CRPF का एक जवान ग्रेनेड सेल विस्फोट से घायल हो गया है।
मिजोरम – मिजोरम इंडियन रिजर्व बटालियन के 28 वर्षीय जवान लालरिनपुइया की नींद में हमले के दौरान मौत हो गई है। लालरिनपुइया चुनाव के ड्यूटी के लिए वांगछिया जिले में तैनात था।
जम्मू-कश्मीर – जम्मू-कश्मीर से एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति शादी के मंडप के पहले वोटिंग बूथ पहुंचता है। दूल्हे का नाम सुशील कुमार सेरी है, जो भद्रवाह का रहने वाला है। सुशील मंडप जाते समय मतदान केंद्र पर रुकता है और अपना वोट देता है। जिस समय सुशील वोट दे रहे थे, उस समय उनकी दुल्हन मंडप में उनके आने का इंतजार कर रही थी। जम्मू-कश्मीर के अलावा और भी कई राज्य है जहां नवविवाहित जोड़ा मंडप से सीधा वोटिंग बूथ अपना वोट देने पहुंचे थे।
यह पहला चरण ही है और देशभर में वोटिंग के दौरान इतनी सारी घटनाएं हो गई है। वोटिंग के तीन चरण और बचे है, अब देखना यह है कि बाकी के चरण शांतिपूर्वक बीतते है या उनमें भी कोई ऐसी ही घटनाएं सामने आएगी।