मणिपुर के इंफाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर रविवार दोपहर को एयरपोर्ट के ठीक ऊपर एक अनजान उड़ने वाली चीज देखी गई, जिसे यूएफओ बताया जा रहा है और इसके बाद से हर जगह हड़कंप मचा गया और कई उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई। 19 नवंबर को नजर आए इस अन आईडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को देखने के बाद कम से कम 3 घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस खबर के मिलने के बाद इंफाल आ रही दो फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया जबकि तीन की लैंडिंग में काफी वक्त लगा।
दोपहर में यूएफओ दिखा था
एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग ढाई बजे सीआईएसएफ से एक संदेश प्राप्त हुआ। संदेश में यह बताया गया कि हवाई अड्डे के पास यूएफओ देखा गया है। हैरानी की बात यह थी कि शाम 4 बजे तक इसे बिना किसी दूरबीन या अन्य चीज की सहायता से खुली आंखों से हवाई क्षेत्र के पश्चिम की ओर बढ़ता हुआ देखा जा सकता था।
भारतीय वायुसेना ने UFO के पीछे राफेल जेट्स भेजे
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने UFO स्पॉटिंग के बाद कार्रवाई की। हाशीमारा एयर बेस से दो राफ़ेल जेट्स लॉन्च किए गए। पहला एयरक्राफ़्ट बेस लौट आया लेकिन दूसरे एयरक्राफ़्ट को फिर से चेक करने को भेजा गया।
UFO दिखने के बाद कुछ फ्लाईट्स को रद्द और डायवर्ट कर दिया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UFO स्पॉट करने के बाद इम्फ़ाल हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन निलंबित कर दिया गया था। इम्फ़ाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशनक चिपेम्मी कीशिंग ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि इम्फ़ाल नियंत्रित एयर स्पेस के अंदर एक अज्ञात उड़ती चीज़ दिखाई दी है। इस वजह से दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है, तीन उड़ानों में देरी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Indio Flight 6E5118 को कोलकाता की ओर डायवर्ट कर दिया गया। Indigo 6E275 फ्लाइट को गुवाहाटी की ओर मोड़ दिा गया। तीन घंटे की देरी के बाद फ्लाइट AI890 को उड़ान भरने की अनुमति दी गई।