दुनिया भर के बड़े शहरों में लोग ट्रैफिक समस्या से परेशान हैं। ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण लोगों का कई घंटो का समय बेकार हो जाता है। हालांकि अब इस परेशानी से बचने के लिए बहुत जल्द ही फ्लाइंग कार आ रही है। देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक एयरकॉप्टर बनाने की तैयारी कर रही है। इसे घर की छत से ही उड़ाया जा सकेगा और लैंडिंग भी कराया जा सकेगा।
जापान और अमरीका में होगा सबसे पहले लॉन्च
मोटर और रोटर्स की 12 यूनिट के साथ इसे जापान में 2025 ओसाका एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी सबसे पहले ये फ्लाइंग कार को जापान और अमेरिकी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। इसके बाद ‘मेक इन इंडिया’ के तहत इसे भारत में बेचे जाने की प्लानिंग है।
ड्रोन से बड़ा होगा एयरकॉप्टर
बताया जा रहा है Electric Air copter ड्रोन से बड़ा और अभी तक चले रहे हेलीकॉप्टर से छोटा होगा। इसका वजन करीब 1.4 टन होगा। इसमें पायलट सहित तीन लोग बैठ सकेंगे। इसका इस्तेमाल शहरी इलाकों में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी के रूप में किया जाएगा।
शुरुआत में 15 किलोमीटर की रेंज
ग्लोबल ऑटोमोबाइल प्लानिंग डिपार्टमेंट के (SMCL) असिस्टेंट मैनेजर केंटो ओगुरा ने कहा कि, शुरुआत में तीन-पैसेंजर एडिशन की रेंज 15 किलोमीटर होगी। इसके बाद 2029 तक इसके दोगुनी होकर 30 किलोमीटर और उसके बाद 2031 तक 40 किलोमीटर तक होने की संभावना है। उन्होंने कहा, “भारत एक बड़ा देश है और हमें एक रेंज की आवश्यकता है जो निश्चित रूप से 15 किलोमीटर से अधिक है।”
भारत में भी होगा फ्लाइंग कार का निर्माण
कंपनी ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में फ्लाइंग कार के निर्माण पर विचार कर रही है। कस्टमर्स और पार्टनर्स के लिए मार्केट रिसर्च की जा रही है। इसके लिए एविएशन रेगुलेटर DGCA के अधिकारियों से बात की जा रही है। अगर हम ‘मेक इंन इंडिया’ के तहत यहां आते हैं, तो फ्लाइंग कार निश्चित रूप से यहां सस्ती होगी।