ढाका। बीते एक दशक में कम ही हुआ है, जब कोई टीम, बांग्लादेश को उनके घर में सीरिज हरा दे। साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसों को पटक चुके हैं। इंग्लैंड और भारत को भी पसीने ला दिए थे। बीते हफ्ते में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश का मुगालता दूर कर दिया। वनडे सीरिज 2-0 से जीत ली है।
तीसरे मैच की दास्तान
कल सीरिज का तीसरा मैच खेला गया थाा। इसमें बांग्लादेश ने जीत हासिल की, लेकिन ट्रॉफी मेहमानों के नाम रही। मैन ऑफ द सीरिज अफगानिस्तान के फजल फारुकी को चुना गया है। शुरुआती दो मैचों में अफगान ने एकतरफा जीत हासिल की थी। कल हुए तीसरे वनडे में बांग्लादेश एकतरफा जीत गया। टॉस जीत कर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी। महज 126 रन पर आउट हो गए। सातवें नंबर पर आए अजमत उल्ला ओमरजई 56 रन नहीं बनाते, तो 100 के भी लाले पड़ रहे थे। पारी में छह बल्लेबाज 10 तक भी नहीं पहुंचे। शरीफुल इस्लाम ने 9 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए। 2-2 विकेट तस्कीन अहमद और तैजुल इस्लाम किो मिले। रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर मोहम्मद नईम बिना रन बनाए आउट हो गए। नजमुल हसन शंटो 11 रन बना कर चलते बने। इनके बाद कप्तान लिटन दास और शाकिब अल हसन ने जीत तक पहुंचा दिया। शाकिर ने 39 और लिटन ने 53 रन बनाए। आखिर में तौहीद रिदॉय ने 22 रन की पारी खेली और जीत का आखिरी रन बनाया।
पहले दो मैच
पहले वनडे में बांग्लादेश 169 पर आउट हो गई थी। बारिश-दखल (डीएलएस) वाले मैच को अफगानिस्तान ने 17 रन से जीता था, फिर दूसरे वनडे में गुरबाज के शतक (145) की बदौलत अफगानिस्तान ने 332 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में बांग्लादेश 200 तक भी नहीं पहुंची थी। इन दोनों टीम के बीच अब दो मैचों की टी-20 सीरिज खेली जाएगी, जो शुक्रवार से शुरू होगी।