Mexico – Oaxaca में यात्री से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई। अधिकारियों के बयान के मुताबिक इस बस हादसे में कुल 55 यात्री सवार थे जिसमे तीन महिलाओं और बच्चों समेत 18 लोगों की मौत और 29 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। सभी घायलों का पास के अस्पताल में इलाज जारी है। सभी मृतक Venezuela और हैती के रहने वाले थे। यह बस हादसा Oaxaca और पड़ोसी राज्य Pueblaको जोड़ने वाले National Highway पर हुआ। हालांकि Mexico में हुआ यह हादसा कोई पहली बार का नहीं था। आए दिन यहा इस तरह के सड़क हादसे होते रहते है।
पिछले हफ्ते भी हुआ था हादसा, 10 की गई थी जान
Mexico में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। पिछले हफ्ते ही एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया था। अमेरिका-मैक्सिकों की सीमा तक पहुंचने के कोशिश में अलग-अलग देशों के हजारों लोग बसों, ट्रेलरों और मालगाड़ियों में सफर करते हैं। पिछले रविवार को चियापास में क्यूबा ले जा रहा एक ट्रक पलट गया, जिससे कम से कम 10 क्यूबाई लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। मैक्सिकन राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान ने कहा कि सभी मृत क्यूबाई लोगों में ज्यादा तर महिलाएं थीं जिसमे से एक की उम्र 18 वर्ष से कम थी।
दो महीने पहले भी हुआ था बस हादसा
मेक्सिको में दो महीने पहले यानि 3 अगस्त की रात एक को एक बस हाईवे से नीचे खाई में गिर गई थी। जहां इस बस हादसे में करीबन 18 लोगों की मौत व अधिकतर लोगो के घायल हुए थे। हालंकी इस बस हादसे में भारतीय लोग भी शिकार हुए है। एक रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले लोगों में 6 भारतीय भी शामिल थे। बस में बैठे कुछ लोग अमेरिकी सीमा से लगने वाले शहर तिजुआनाकी ओर जा रहे थे। बस में करीब 42 यात्री सवार थे, जिसमें भारत, डॉमिनिकल रिपब्लिक और अफ्रीकी देशों के रहने वाले लोग शामिल थे।