EDने vivo कंपनी के 3 और lava कंपनी के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है इसमें एक चीनी नागरिक भी शामिल है। आपको बता दे की money laundering के मामले में ED अभी तक एक साल में कुल 48 जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। लेकिन इस बार ED ने छापेमारी में Vivo Mobiles India से जुड़ी कंपनियों पर अपना शिकंजा कसा है, ED ने अपनी कार्रवाई की शुरुआत 3 फरवरी 2022 से शुरू की थी। आपको बता दे की Prevention of Money Laundering Act, के आधार पर पहली FIR इसी दिन दर्ज हुई थी जो कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की शिकायत के आधार पर vivo कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की गई इस FIR में कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था। ED ने दावा किया है कि Vivo Mobiles India ने भारत से हासिल हुई 1,25,185 करोड़ रुपये की रकम को टैक्स बचाने के लिए अवैध तरीके से भारत में ट्रांसफर किया है।
दिल्ली पुलिस की FIR पर किया मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने धारा 417, 120b और 420 के तहत कालकाजी पुलिस स्टेशन में vivo की एसोसिएट कंपनी Grand Prospect International Communication Pvt Ltd के डायरेक्टर, शेयरहोल्डर्स और Certifying Professionals के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिस FIR के आधार पर ED ने 3 फरवरी 2022 को money laundering का केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू की थी।
चीनी नागरिक भी हुए गिरफ्तार
vivo कॉम्पनी के 3 और lava कंपनी अधिकारियों की गिरफ़्तारी के साथ एक चीनी नागरिक की भी गिरफ़्तारी हुई है।इन चारों आरोपियों को ED जल्द कोर्ट में पेश कर सकती है। जहं इन सभी की हिरासत की मांग की जा सकती है। मिली जानकारी के हिसाब से ED ने money laundering के आरोप और Prevention of Money Laundering Act, तहत कारवाई की गई है ।
जब्त किया 10 लाख रुपये से ज्यादा का कैश
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी ने एक दिन पहले ही 9 अक्टूबर को इन आरोपियों के यहां छापा मारा था। जिसके बाद ED को उनके यहां से 10 लाख रुपये से ज्यादा का कैश जब्त किया था। इस गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक का नाम गुआंगवेन क्यांग उर्फ एंड्रयू कुआंग है।