मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में घोटाला मामले में CBI ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली से आई CBI की टीम ने अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर CBI के निरीक्षक राहुल राज समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें CBI के चार अधिकारी भी शामिल हैं। राहुल राज को टीम ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था। हिरासत में लिए गए आरोपियों में तीन कॉलेज के संचालक भी शामिल हैं। इन पर चार कॉलेजों को कार्यवाई से बचाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है।
चार साल पुराना है यह मामला
पूर्व सीएम शिवराज सिंह के कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ था। आरोप थे कि, सरकार ने नर्सिंग कॉलेज में मान्यता देने, फैकल्टी की नियुक्ति करने, एडमिशन करने और डिग्री देने में घोटाला किया है। इस फर्जीवाड़े के चलते 2020/2021 से नर्सिंग के एग्जाम नहीं हो पाये थे। कॉलेजों में अनियमितताओं की शिकायत के बाद यह मामला मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय तक पहुंचा था। इसके बाद हाई कोर्ट की जबलपुर बैंच द्वारा 364 नर्सिंग कॉलेजों की जांच करने का निर्देश केंद्रीय जांच एजेंसी ( CBI ) को दिया गया था। उच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर अक्टूबर 2022 में CBI ने इस मामले की जांच शुरू की थी। इतना ही नहीं बल्कि CBI भोपाल की टीम प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रही थी। CBI की टीमें अलग-अलग नर्सिंग कॉलेजों की जांच करने पहुंची थी।
CBI इंस्पेक्टर राहुल राज रिश्वत लेते पकड़े गये
CBI इंस्पेक्टर राहुल राज को रिश्वत की तय रकम 10 लाख रुपए देने पहुंचे मलय नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन और प्रिंसिपल को छापेमारी के दौरान हिरासत में ले लिया गया है। CBI ने इस दौरान रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए CBI निरीक्षक राहुल राज के साथ इस मामले में उनके दलाल सचिन जैन को भी गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपियों को 29 मई तक रिमांड पर भेजा गया हैं
CBI छापेमारी में गिरफ्तार CBI इंस्पेक्टर राहुल राज के घर में तलाशी के दौरान CBI की टीम ने उनके घर से 7 लाख 88 हजार कैश और सोने के दो बिस्किट भी जप्त किए हैं। गिरफ्तार किए गए अपराधियों को रविवार रात ही भोपाल स्थित CBI की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 29 मई तक की रिमांड पर भेजा गया है। CBI ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7, 7A, 8, 9, 10 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है।
इंदौर, रतलाम में 9 लोगों को गिरफ्तार किया
भोपाल के साथ- साथ CBI ने रविवार को इंदौर और रतलाम में भी कार्यवाई की है। जहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और इन्हें भी जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। CBI ने रतलाम में 2 दिन से डेरा डाल रखा था। पुलिस को भी नहीं मालूम की टीम कहां जांच कर रही थी। स्थानीय पुलिस फोर्स को साथ तो लिया था, लेकिन उन्हें भी कार्यवाई से दूर रखा गया। CBI की जांच दल में एमपी नर्सिंग काउंसिल के अधिकारी, CBI के अफसर और पटवारी भी शामिल हैं।