पश्चिम बंगाल से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहाँ पश्चिम वर्धमान जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में एक कोयला खदान ढहने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और इसमें कई अन्य लोगों के फंसे होने की भी आशंका है। रानीगंज कोयला खदान पर ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर को रिलीज हुई है।
अवैध रूप से निकाला जा रहा था कोयला
रानीगंज थाना क्षेत्र के एगरा ग्राम पंचायत के नारायणकुडी इलाके में eastern coalfields limited (ECL) खदान मे हुए इस दर्दनाक हादसे पर पुलिस को संदेह है कि यह घटना उस वक्त हुई जब खदान से अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था। यह एक वैध खदान है पर बुधवार दोपहर जब यह घटना हुई उस समय इससे अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था ।
100 से ज्यादा लोग गए थे अंदर
सामने आई जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर कोयला चोरी करने के लिए 100 से ज्यादा स्थानीय लोग कथित रूप से खदान में गए थे। इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। तभी अचानक उनपर कोयले का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। हादसे से बचकर ज्यादातर लोग तो सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन कम से कम 6-7 लोग वही फंस गए। जिनमे से तीन लोगों की मौत हो चुकी और उनके शव भी बाहर निकाल लिए गए है। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय दिनेश रुइदास, 17 वर्षीय नाबालिग सुमीर बाउरी और 21 वर्षीय सुरजीत सेन के रूप में की गई है। महानिदेशक इरफान अहमद अंसारी के नेतृत्व में एक टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल पर बचावकार्य भी जारी है।