मुंबई। अमिताभ और जया बच्चन ने जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ बेटी श्वेता नंदा के नाम कर दिया। हालांकि, परिवार की तरफ से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है। जानकारी के अनुसार, 16,840 वर्गफीट में बने बंगले को श्वेता के नाम ट्रांसफर करते हुए इसकी कीमत 50.63 करोड़ रुपये दिखाई गई है। इसके लिए 9 नवंबर को 50.65 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई गई। यह बंगला दो प्लॉट पर बना है। 9,585 वर्गफीट अमिताभ के नाम पर था और 7,250 वर्ग फीट पत्नी जया के।
यहीं हुई थी अभिषेक ऐश्वर्या की शादी
अमिताभ के पास मुंबई में चार – पांच बंगले हैं। वे जुहू में परिवार के साथ दूसरे बंगले ‘जलसा’ में रहते हैं। तीसरे बंगले का नाम ‘जनक’ है। विट्ठल नगर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में स्थित प्रतीक्षा बंगले में 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी। अमिताभ ने कभी इस बंगले को लेकर कहा था कि यह घर उनके दिल के बहुत करीब है। पिता हरिवंश राय ने इसका नाम प्रतीक्षा अपनी कविता से प्रेरित होकर रखा था। कविता की लाइन है- ‘स्वागत सबके लिए यहां, पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा…।’ अमिताभ के चार बंगलों के नाम जलसा, जनक, प्रतीक्षा और वत्स हैं।
अमिताभ अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में स्थित जलसा बंगले में रहते हैं। इस बंगले की कीमत लगभग 50.63 करोड़ रुपए बताई जाती है। ये बंगला निर्देशक रमेश सिप्पी ने बिग बी को फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के सफल होने पर भुगतान के रूप में दिया था। उनके दूसरे बंगले ‘प्रतीक्षा’ की कीमत 50 करोड़ बताई जाती है, जहां वह अपने पिता के साथ रहते थे। बिग-बी के ‘जनक’ बंगले में उनका कार्यालय है।
युपी में भी जयदात
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में उनका पैतृक आवास भी है। इस जगह को अमिताभ ने एक शैक्षणिक ट्रस्ट में तब्दील कर दिया है। देशभर में उनकी कई और प्रॉपर्टी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस में भी अमिताभ बच्चन की एक प्रॉपर्टी है। रिपोर्ट्स की माने तो अमिताभ बच्चन 3390 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ सालाना करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। सिर्फ प्रॉपर्टी या कार ही नहीं, अमिताभ बच्चन के पास पेन का भी शानदार कलेक्शन है। उनके एक पेन की कीमत 67,790 रुपए है। अमिताभ बच्चन के घर में लगी बुल पेंटिंग, जो उनकी दीवाली तस्वीरों में भव्य बैकड्रॉप का काम करती है। इस पेंटिंग को मंजीत बावा (1941-2008) ने बनाया था। उनकी कला की दुनियाभर में सराहना की जाती है। अमिताभ के जलसा के लिविंग रूम में लटकी उनकी इस पेंटिंग की कीमत 4 करोड़ रुपये है। अमिताभ बच्चन भारत की उन चंद हस्तियों में शामिल हैं, जिनके पास एक प्राइवेट जेट भी है। बिग-बी अपने इस जेट में ही यात्रा करना पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इसकी कीमत 260 करोड़ रुपए है।