महिलाओं के खिलाफ क्रूरता का एक और मामला सामने आया है। इस बार यह मामला आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले से सामने आया है। नांदयाल जिले में एक 17 साल की नाबालिक लड़की को एक प्रेम प्रस्ताव ठुकराने की दर्दनाक सजा मिली है। 21 साल के आरोपी राघवेंद्र ने पीड़िता को अपने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने के लिए जिंदा जला दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई। राघवेंद्र भी उस आग में 70% झुलस गया है।
दरअसल, राघवेंद्र पीड़िता के पिछले 3 साल से पीछे पड़ा हुआ था। इससे परेशान हो कर पीड़िता के परिवार ने पीड़िता को उसके दादा-दादी के घर भेज दिया था। लेकिन राघवेंद्र उसका वहां भी पीछा करते जा पहुंचा था। सोमवार देर रात राघवेंद्र पीड़िता के दादा-दादी के घर पहुंचा और उसके कमरे में घुस गया था। जिसके बाद उसने पीड़िता पर पेट्रोल डाल कर उसे आग लगा दी। रात करीब 1 बजे पीड़िता की चीख सुनकर उसके दादा-दादी जाग उठे और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगे, लेकिन राघवेंद्र ने तब तक दरवाजा नहीं खोला जब तक पीड़िता की मौत नहीं हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद जब राघवेंद्र खिड़की से भागने लगा तो पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। राघवेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया गया है और उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, राज्य की गृह मंत्री वंगालापुडी अनिथ ने इस घटना पर अपना दुख जताया है और जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।