IPL 2025 fans के लिए अब तक किसी surprise package से कम नहीं रहा है। इस बार मैदान पर वो देखने को मिल रहा है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की थी। कई सालों से लगातार संघर्ष कर रही टीमें इस बार अपना जलवा बिखेर रही हैं, तो वहीं बड़े-बड़े नाम और दिग्गज टीमें मुश्किलों से जूझती नज़र आ रही हैं। एक ऐसा ही मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिला जहां पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराया।
प्रियांश बने पंजाब के हीरो
टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। युवा प्रियांश आर्य (103) ने कप्तान के इस फैसले को पूरी तरह सही साबित किया और वो पारी खेली जिससे हर कोई उनका मुरीद बन गया हैं। प्रियांश ने इस मैच में हर तरफ चौकों और छक्कों की बरसात की। हालांकि दूसरे छोर पर विकेट जाते रहे। प्रभसिमरन (0), श्रेयस (9), वढ़ेरा (9) और Stoinis (4) जल्दी pavilion लौट रहे गए मगर इस युवा बल्लेबाज़ ने अपना आक्रामक प्रदर्शन जारी रखा। अंत में finisher शशांक सिंह (52) और Marco Jansen (34) ने टीम को एक अच्छा finish दिया और पंजाब की टीम ने 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
चेन्नई की महंगी गेंदबाज़ी
चेन्नई की ओर से अगर कोई गेंदबाज़ प्रभावी रहा तो वो हैं रविंद्र जड़ेजा। हालांकि वो विकेट नहीं ले पाए अपने 3 overs के spell में सिर्फ 18 रन दिए। खलील अहमद को 2 विकेट मिले। नूर अहमद और मुकेश चौधरी को एक-एक सफलता मिली।
चेन्नई की अच्छी कोशिश, जीत फिर भी दूर
220 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की। रचिन रवींद्र (36) और Devon Conway (69) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। हालांकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ फ्लॉप रहे और सिर्फ एक ही रन बना पाए। इसके बाद इंपैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने 42 रन की एक तेज़ पारी खेली और मैच में रोमांच बनाए रखा। Fans को सबसे ज़्यादा खुशी तब मिली जब महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में अपने पुराने रंग में नज़र आए। उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर 27 रन बनाए और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। मैच के दौरान एक चौंकाने वाला फैसला तब देखने को मिला जब अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे Devon Conway को “retired out” करार दे दिया गया। इस फैसले ने fans को हैरान कर दिया क्योंकि Conway उस वक्त अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इससे पहले ऐसा फैसला तिलक वर्मा के साथ भी देखा गया था, लेकिन तिलक की बल्लेबाज़ी धीमी थी, जबकि Conway लय में दिख रहे थे। इन खिलाड़ियों के pavilion लौटने के बाद चेन्नई की उम्मीदें भी टूट गई और टीम 201 पर ही रुक गई।
पंजाब के गेंदबाज़ों की कहानी
जैसा कि अक्सर high-scoring मुकाबलों में देखने को मिलता हैं, इस मैच में भी दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई हुई। हालांकि Lockie Ferguson को 2 विकेट मिले, वहीं यश ठाकुर और Glenn Maxwell को एक-एक सफलता मिली। बाकी गेंदबाज़ों के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बदली पंजाब
पंजाब इस season में कुछ अलग ही फॉर्म में दिखाई दे रही हैं, जो उनके fans के लिए एक राहत की खबर हैं। लगभग सभी seasons में संघर्ष करने वाली पंजाब की इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में काया ही पलट गई हैं। हालांकि बदलाव की कहानी सिर्फ पंजाब तक ही सीमित नहीं है। इस सीज़न में दिल्ली और बेंगलुरु जैसी टीमें भी शानदार क्रिकेट खेल रही हैं। दूसरी तरफ़ चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी दिग्गज टीमें points table के निचले पायदान पर फंसी हुई हैं। यह season इस मायने में भी खास बनता जा रहा है कि इस बार मुकाबले केवल एक या दो टीमों के बीच सिमटे नहीं हैं। हर टीम कड़ी टक्कर दे रही है। और अगर यही प्रदर्शन जारी रहा, तो हो सकता है इस बार fans को IPL का एक नया विजेता देखने को मिले।