वायनाड सांसद और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब का दौरा किया। केंद्र के खिलाफ I.N.D.I.A. के गठन के बाद यह राहुल गांधी का पंजाब मे पहला दौरा था। यह राहुल का एक निजी दौरा था और उन्होंने दौरे के दौरान किसी भी प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता से मुलाकात नहीं की। इस पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग ने कहा कि राहुल गांधी अपनी निजी और आध्यात्मिक यात्रा पर है, कृपया उनकी निजता का सम्मान करें।
स्वर्ण मंदिर में हुए नतमस्तक
अपने इस निजी दौरे के दौरान राहुल गांधी पंजाब के अमृतसर पहुंचे। जहां गोल्डन टेंपल में नीले रंग का पटका पहनकर उन्होंने मत्था टेका। इसके बाद राहुल ने हॉल में झूठे बर्तन धोने की सेवा की। इससे पहले राहुल जब भारत छोड़ो यात्रा पर थे,उस दौरान भी अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे थे और पगड़ी पहने नजर आए थे। हालांकि भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब रूट का हिस्सा अमृतसर नहीं था। लेकिन यात्रा के पंजाब में शुरू होने से पहले राहुल आचनक गोल्डन टेंपल पहुंच गए थे।
I.N.D.I.A. के आप और कांग्रेस में जारी है खींचतान
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विपक्ष के I.N.D.I.A. का हिस्सा है। लेकिन पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच में खींचतान लगातार जारी है और पंजाब के कांग्रेसी नेता इस गठबंधन का विरोध कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा की 8 साल पुराने ड्रग्स केस में गिरफ्तारी की गई है। जिसके चलते पंजाब कांग्रेस गरमाई हुई है और इसे एक सियासी बदला बता रही है।