भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में हुआ, जिसमें भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
इंग्लैंड की आक्रामक शुरुआत!
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने फिर अच्छी शुरुआत की। फिल सॉल्ट (26) और बेन डकेट (65) ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़ डाले। जो रूट (69) ने सर्वाधिक रन बनाए। हैरी ब्रूक (31), जॉस बटलर (34) और लिविंगस्टोन (41) ने भी उपयोगी पारियां खेली, जिनकी वजह से इंग्लैंड ने 304 रन का एक अच्छा लक्ष्य दिया।
रविन्द्र जडेजा ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। इसके अलावा शमी, चक्रवर्ती, पंड्या और राणा को 1-1 विकेट मिला।
भारत की एकतरफा शुरुआत!
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत, शुरुआत से ही अलग अंदाज़ में दिखी । रोहित शर्मा (119) ने कमबैक करते हुए शतक जड़ दिया, जिससे भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली होगी। गिल (60) ने भी उनका अच्छा साथ दिया।
विराट (5) जल्दी चलते बने, लेकिन अय्यर (44) और अक्षर (41*) ने अच्छा योगदान दिया, जिसकी बदौलत भारत ने 6 विकेट खोकर 44.3 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। रोहित शर्मा Man of the Match चुने गए।
विपक्षी टीम की गेंदबाज़ी!
इंग्लैंड की ओर से ओवरटन ने 2 विकेट लिए वहीं लिविंगस्टोन, आदिल और एटकिंसन को 1-1 विकेट मिला।
कहां होगा आखिरी मैच?
अगला मैच 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारत की नज़र सीरीज में clean sweep करने पर होगी।