पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा को X कैटेगरी की सुरक्षा दी है। गृह मंत्रालय ने रेखा पात्रा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में BJP के 5 और नेताओं को भी सुरक्षा दी है। जिसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कमांडो संदेशखाली पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करेंगे। गृह मंत्रालय ने संदेशखाली सहित 5 अन्य प्रत्याशियों को भी X और Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। BJP प्रत्याशियों पर खतरे की आशंका को लेकर IB ने रिपोर्ट दी थी। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।
बशीरहाट में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। रेखा पात्रा को तृणमूल कांग्रेस के हाजी नुरुल इस्लाम के खिलाफ खड़ा किया गया है, जिन्हें वर्तमान सांसद और बंगाली अभिनेता नुसरत जहां को हटाए जाने के बाद नामांकित किया गया है।
गृह मंत्रालय ने IB की रिपोर्ट के आधार पर पश्चिम बंगाल के इन 6 उम्मीदवारों को सुरक्षा दी है, जिसमें X और Y कैटेगरी सुरक्षा शामिल है। इन नेताओं की सुरक्षा में CISF के जवान तैनात किए जाएंगे। पात्रा के अलावा, झारग्राम से BJP प्रत्याशी प्रनत टुड्छ, बहरामपुर से कैंडिडेट निर्मल साहा, जयनगर से उम्मीदवार अशोक कंडारी, मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को X कैटेगरी सुरक्षा दी गई है। वहीं रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल को Y कैटेंगरी की सुरक्षा होगी।
इस महीने की शुरुआत में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में दो दर्जन से अधिक BJP नेताओं को सुरक्षा प्रदान की है। फिलहाल 100 से ज्यादा BJP नेताओं को केंद्र सरकार से सुरक्षा पहले से ही मिली हुई है।
पीड़िता ने की थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
संदेशखाली में हुए कथित महिला उत्पीड़न के मामले में बंगाल सहित पूरे देश में हंगामा मचा दिया था। इसके बाद संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं में से 5 महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाली पीड़िताओं में रेखा पात्रा भी शामिल थीं।