तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायु सेना (IAF) का ट्रेनिंग विमान 4 दिसंबर को क्रैश हो गया है। इस हादसे में 2 पायलट की मौत हो गई है। दुर्घटना के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। वहीं, इसका पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट एक सिंगल इंजन वाला एयरक्राफ्ट है, जिस पर भारतीय वायुसेना के पायलट बेसिक ट्रेनिंग लेते हैं।
भारतीय वायसेना ने इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि, “आज सुबह रूटीन ट्रेनिंग के दौरान एक PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया। उसमें 2 पायलट सवार थे। हालांकि, किसी आम नागरिक की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है”। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद के पास हुई इस हादसे पर दुख जताया है।
हादसे में दोनों पायलट की मौत
भारतीय वायु सेना ने कहा, एएफए हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके आईएल ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह गहरे अफसोस के साथ आईएएफ पुष्टि करती है कि विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पायलटों में एक प्रशिक्षक और एक कैडेट शामिल है।
पिछले आठ महीनों में तीसरा प्लेन क्रैश
बता दें कि बीते आठ महीनों में यह तीसरी बार भारतीय वायु सेना का प्लेन एक्सीडेंट है। इससे पहले जून में IAF का एक किरण ट्रेनर विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश हो गया था। हालांकि, इस दौरान जेट में मौजूद दोनों पायलट ने पैराशूट के इस्तेमाल से अपनी जान बचा ली थी। वहीं, मई महीने में भारत का लड़ाकू विमान MIG-21 राजस्थान के हनुमानगढ़ में क्रैश हो गया था।