वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को एक बार फिर संकट के बादलों ने घेर लिया है। वे फिर से कानूनी दांव पेंच में उलझते नजर आ रहे हैं। इस बार मामला है क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स के गायब होने का। दरअसल साल 2021 में ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव हारे, उसके बाद के ट्रम्प पर कई क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स अपने घर ले जाने के आरोप लगे थे, जिसपर जांच करते हुए जस्टिस डिपार्टमेंट की स्पेशल काउंसिल के प्रॉसिक्यूटर्स ने अब हाल ही में ट्रम्प को जांच का टारगेट बनाया है। खबर है कि जल्द ही ट्रम्प पर क्रिमिनल चार्ज लगना तय हैं। पिछले कुछ महीनों ट्रम्प पर ये दूसरा बड़ा चार्ज है। इससे पहले उनपर एक पोर्न स्टार ने भी उसे दोनों के अफेयर के बारे मे ना बताने के लिए भी ट्रम्प ने फोर्स किया था।
क्या है क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट मामला?
पिछले साल अगस्त में डोनाल्ड ट्रम्प के यहां FBI के छापे पड़े थे। इस दौरान उनके घर से 100 से ज्यादा क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट मिले थे।
कुछ दिन पहले अमेरिकी न्यूज चैनल ने एक ऐसी ऑडियो रिकॉर्डिंग मिलने का दावा किया था, जिसमें ट्रम्प ये खुद कबूल किया है कि चुनाव हारने के बाद वो सीक्रेट फाइल्स अपने घर ले गए थे। ऑडियो में ट्रम्प कह रहे हैं कि उन्होंने ईरान पर हमले की जानकारी वाली रक्षा विभाग की फाइल अपने पास रखी थी। इस मामले में अब उनके खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। ट्रम्प पर जो आरोप लगे हैं, उनमें अधिकतम 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।
पिछले महीने पोर्न स्टार मामले भी फंसे थे ट्रम्प, क्या था वो मामला?
डोनाल्ड ट्रम्प पर अप्रैल में पोर्ट स्टार को पैसे देकर चुप कराने के मामले में क्रिमिनल हुआ था। इस केस में 4 अप्रैल को कोर्ट ने उन पर 34 आरोप तय किए थे। ट्रम्प पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन पर फेडरल चार्ज लगाए गए हैं। इस मामले की शुरुआत जुलाई, 2006 में हुई थी तब तक ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की दिशा में गंभीर प्रयास शुरू नहीं किए थे। पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के दावे के मुताबिक़, ट्रंप से उनकी मुलाक़ात कैलिफ़ोर्निया और नेवादा के बीच स्थित तोहे झील में होने वाले चैरिटी गोल्फ़ टूर्नामेंट के दौरान हुई। साल 2011 में ‘इन टच वीकली’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ट्रंप ने उन्हें डिनर के लिए आमंत्रित किया और वह उनके होटल रूम में मिलने गईं. ये इंटरव्यू साल 2011 में दिया गया था, लेकिन इसे 2018 में जारी किया गया। इस इंटरव्यू में डेनियल्स ने कहा, “वे सोफ़े पर पसरे हुए थे। टेलीविज़न देख रहे थे या कुछ कर रहे थे. उन्होंने पायजामा पहन रखा था। डेनियल्स ने दावा किया कि उस रात होटल में दोनों के बीच यौन संबंध बने। हालांकि, ट्रंप के वकील ने कहा है कि उनके क्लाइंट ने इससे पूरी तरह इनकार किया है।
क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट केस के अलावा और इन मामलों में फंसे हैं ट्रंप।
- वाशिंगटन में अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग के परिसर के बाहर छह जनवरी 2021 को हुई हिंसा के लिए भी डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया जा चुका है. इस मामले में जांच कर रही एक विशेष प्रवर समिति ने दिसंबर 2022 में अपनी अंतिम सुनवाई की. जांच पैनल की उपाध्यक्ष लिज चेनी ने कहा कि साक्ष्य पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोर नैतिक विफलता की ओर इशारा कर रहे हैं. कैपिटल हिल घटना के लिए डोनाल्ड ट्रंप जिम्मेदार हैं।
- जो बाइडेन की 2020 की जीत को उलटने के लिए जॉर्जिया के दक्षिणी स्विंग राज्य में अधिकारियों पर दबाव डालने के लिए अलग से पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की जांच की जा रही है. इस मामले में एक टेप फोन कॉल सामने आया, जिसमें उन्होंने राज्य के सचिव से परिणाम को उलटने के कहा।
- न्यूयॉर्क में इस बीच, राज्य के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने ट्रम्प और उनके तीन बच्चों के खिलाफ एक दीवानी मुकदमा दायर किया है, उन पर ऋण सुरक्षित करने के लिए संपत्ति का अधिक मूल्यांकन करके और फिर करों को कम करने के लिए उन पर आरोप है।
2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को हो सकती है असुविधा।
2024 के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी कर रहे ट्रंप को इससे असुविधा हो सकती हैं। मैनहटन स्टेट कोर्ट के जज जुआन मर्चन ने ट्रंप को यह भी सलाह दी कि वह किसी साक्ष्य के बारे में सार्वजनिक बहस करने के बजाय उसे कोर्ट में पेश करें। मंगलवार को कोर्ट रूम में स्क्रीन पर ट्रंप अपने वकील टाड ब्लैंच के साथ बैठे दिखाई दे रहे थे। ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा है कि अदालत के निर्देश से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन होगा।