अजमेर। राजस्थान से एक आईपीएस और उसके दोस्तों की मनमानी सामने आई है।। अजमेर की होटल में आईएएस गिरधर और आईपीएस सुनील विश्नोई की वेटर से मारपीट का वीडियो सामने आ गया है। दोनों अफसरों के साथ आए पुलिसवालों को भी मारपीट में दोषी मानते हुए सरकार ने सभी को सस्पेंड करने का फैसला लिया है। मामला 11 जून का है।
रात तीन बजे पार्टी
रात करीब तीन बजे सुनील कुमार अपने दोस्तों के साथ होटल के बाहर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि विश्नोई वहां बाहर घूम रहे थे। होटल के कर्मचारी से वॉश रूम की जानकारी ली, जिस पर विवाद शुरू हो गया। मामला बिगड़ा और विश्नोई ने दोस्तों के साथ मिल कर वेटर और दूसरे कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी। देर रात का मामला है, इसलिए ज्यादा कर्मचारी वहां नहीं थे और अफसर भी सिविल ड्रेस में थे। उनकी पहचान नहीं हो सकी।
होटल मालिक ने की शिकायत
होटल मालिक ने मामले की शिकायत गेगल थाने पर कर दी। कर्मचारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने आकर तोडफ़ोड़ और मारपीट की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया। एसएचओ सुनील कुमार बेड़ा को मामले की जानकारी होने पर वो खामोश रहे। अजमेर के एसपी चूनाराम जाट ने जब मामले का खुलासा हुआ, तो जांच कर रहे पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया। एक आईएएस अधिकारी के भी इस मामले में शामिल होने की बात कही गई है। उनकी पहचान अफसर गिरधर के रूप में हुई है।