एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस high scoring मैच में बेंगलुरू ने अपने home ground में हार के सिलसिले को खत्म किया और 11 रन से मुकाबला अपने नाम किया। इस मुकाबले में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर था। बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शुरुआत की और एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम ने भी ज़ोरदार टक्कर दी, लेकिन अंत में Josh Hazlewood की घातक गेंदबाज़ी ने बाज़ी पलट दी।
विराट-देवदत्त की शानदार पारियां
टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाज़ी चुनी। बेंगलुरू ने एक बार फिर अपनी पारी का तेज़ी के साथ आगाज़ किया। Phil Salt (26) और विराट कोहली (70) ने 6.1 overs में ही 61 रन जोड़ दिए। विराट अपने पुराने अंदाज़ में खेलते हुए नज़र आए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (50) ने मोर्चा संभाला और अच्छी लय में तेज़ रन बटोरे। हालांकि कप्तान रजत पाटीदार इस बार फेल रहे और सिर्फ 1 रन पर ही आउट हो गए। अंत में Tim David (23) और जितेश शर्मा (20*) ने टीम को मज़बूत finish दिया और बेंगलुरू ने 20 overs में 5 विकेट खोकर 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
राजस्थान के गेंदबाजों ने किया संघर्ष
राजस्थान के लिए सबसे किफायती गेंदबाज़ Wanindu Hasaranga रहे। उन्होंने अपने 4 overs में सिर्फ 30 रन देकर एक विकेट निकाला। संदीप शर्मा ने दो विकेट तो लिए, लेकिन काफी रन भी लुटाए। Jofra Archer को भी एक विकेट मिला, लेकिन उनका spell खास असरदार नहीं था। बाकी गेंदबाज़ों की बात करें तो कोई भी कुछ खास नहीं कर पाया।
राजस्थान की अच्छी शुरूआत, अंत में लड़खड़ाई
206 के बड़े लक्ष्य का पालन करने उतरी राजस्थान की शुरूआत भी बहुत तेज़ रही। यशस्वी जायसवाल (49) और वैभव सूर्यवंशी (16) ने पहले विकेट के लिए 4.2 overs में ही 52 रन जोड़ दिए थे। यशस्वी सिर्फ एक रन से अपनी half century से चूक गए मगर उनकी इस पारी ने fans का खूब मनोरंजन किया। वैभव भी लय में दिख रहे थे मगर इसे लंबी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
इसके बाद नीतीश राणा (28) और रियान पराग (22) ने भी उपयोगी पारियां खेलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। मध्यक्रम में ध्रुव जुरेल (47) ने एक कमाल की पारी खेली। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मैच राजस्थान की मुट्ठी में हैं लेकिन Josh Hazlewood ने बाज़ी पलट दी। 17वें over में सिर्फ 6 रन देकर Shimron Hetmyer (11) जैसे power hitter का विकेट लिया, वहीं 19वें over में ध्रुव और Jofra का विकेट लेकर मैच अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया। आखिरी over में यश दयाल ने सिर्फ 5 रन देकर शुभम दुबे (12) का विकेट लिया और बेंगलुरू को जीत दिलाई। राजस्थान जीत के बेहद करीब आकर 11 रन से चूक गई।
Josh Hazlewood ने पलटा मैच
बेंगलुरू की ओर से Josh Hazlewood सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए। उन्होंने 4 overs में 33 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्हें इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए “Man of the Match” चुना गया। क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट अपने नाम किए और टीम को मज़बूती दी। यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली। लेकिन भुवी काफी महंगे साबित हुए और रन रोकने में ज़्यादा असरदार नहीं रहे।
इस जीत से बेंगलुरू ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हार के सिलसिले को खत्म किया और points table में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गई। इस जीत से बेंगलुरू playoffs की दौड़ में और भी मज़बूत हुई हैं। दूसरी ओर, राजस्थान की टीम एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बावजूद जीत से चूक गई और मुकाबला अपने नाम करने में फेल रही।