सचिन का ऑकलैंड, कोहली का होबार्ट…गिल का हैदराबाद !
काबिलियत होने के बावजूद ऐसी पारी या मौके की जरूरत होती है, जहां से खिलाड़ी उड़ान भरता है। शुभमन गिल के दोहरे शतक को भी ऐसी ही भारी माना जा रहा है। पहली बार है जब उनका नाम सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ लिया जा रहा है। क्रिकेट जानकारों का दावा है कि जो शुरुआत सचिन तेंदुलकर को ऑकलैंड से मिली थी, विराट कोहली को होबार्ट से मिली थी, वही शुभ मंगल को हैदराबाद से मिल गई है। यह तीनों बल्लेबाज कमाल है लेकिन सभी के कामयाब सफर की शुरुआत खास मौकों से हुई है।
सचिन का कमाल
बात शुरू करते हैं सचिन
तेंदुलकर से। 1994 में न्यूजीलैंड में भारतीय टीम वनडे सीरीज खेल रही थी। आमतौर पर ओपनिंग कर रहे अजय जडेजा को चोट लग गई। पहली बार सचिन तेंदुलकर को ओपनिंग करने का मौका मिला सचिन ने महज 49 गेंदों में 82 रन ठोक दिए । उसमें जो शॉट उन्होंने खेलें उसने खेल जगत को हिला कर रख दिया । असरतो सभी को पहले से दिख रहे थे ,लेकिन ऑकलैंड में खेली गई उस पारी के बाद सबको यकीन हो गया किए खिलाड़ी कुछ बड़ा करने वाला है।
कोहली की यादगार पारी
ऐसा ही कुछ विराट कोहली के साथ हुआ । लगातार रन बना रहे थे ,लेकिन करीब एक दशक पहले ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में भारतीय टीम को ऐसे मुश्किल हालात से निकाला कि कोहली “विराट”हो गए । श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला था और भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 40 ओवर में 320 रन का लक्ष्य था। सामने लसिथ मलिंगा जैसे बॉलर थे। यहीं से कोहली के सफर की शुरुआत हुई। कोहली ने जमकर बल्लेबाजी की और भारत को मंजिल तक पहुंचा दिया । 86 गेंदों में 133 रन जड़ दिए। पहला मौका था जब दुनिया ने लसिथ मलिंगा की पिटाई होते देखी। कोहली ने उनके एक ही ओवर में 24 रन बना दिए। इस पारी के बाद उन्होंने ऐसी उड़ान भरी कि आज तक आसमान छू रहे हैं।
गिल के करियर में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ आए इस दोहरे शतक को ऐसी ही शुरुआत माना जा रहा है। क्रिकेट जानकारों का कहना है गिल महाजब23 साल के हैं । उनका टेंप्रामेंट और तकनीक ऐसी है जैसे वह दशकों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हो। अगर उनकी मेहनत और लगन जारी रही तो हमें सचिन और कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट का नया सितारा देखने को मिल सकता है । गिल ने विदेशी जमीन पर भी कमाल दिखाया है। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल पारियां खेली । जब वह इंडिया ए और अंडर-19 के लिए खेलते थे, तब न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करके आए । अब वनडे में मौका मिलने के बाद करीब 70 की औसत से रन बना रहे हैं। पांच शतक और एक दोहरा शतक जमा चुके हैं । एसे ही चलते रहे तो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली वाली रेस में अगला नाम शुभमन गिल का होगा।