रोम। दुनिया में कई तरह के महंगे सफर का इंतजाम अमीर लोगों के लिए किया गया है, लेकिन इटली में जो लक्जरी यात्री ट्रेन बनाई गई है, उसका किराया सुन कर ही लोग भौंचक्के रह सकते हैं। एक-दो दिन के सफर के लिए भारतीय रुपए में किराया 25 लाख रुपए होगा। नाम ला डोल्से वीटा ट्रेन दिया गया है। रोम से नजदीक के शहर सिसली का सफर तीन रात का है। इस रास्ते में फ्लैर्मो, वेनिस और पोर्टोफिनो जैसे खूबसूरत शहर आते हैं।
इसमें जो सबसे महंगा कैबिन है, उसका किराया 25 हजार यूरो है, जो भारतीय रुपए में 25 लाख के आसपास है।
क्रूज जेसी है ट्रेन
यह ट्रेन लक्जरी क्रूज जैसी है, जिसमें वो सभी सुविधाएं हैं, जो सेवन-स्टार होटल में होती हैं। लक्जरी ट्रेवल ग्रुप आर्सेनल स्पा के पाओले बारलेटा बताते हैं कि ओरिएंटल एक्सप्रेस ब्रांड इस ट्रेन को चला रहा है। महंगी ट्रेनों में सफर करना लोगों के लिए जुनून है। इसके पहले भी देश में महंगी ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। कोरोना-काल के बाद कुछ ट्रेनें बंद कर दी गई थीं, जिन्हें अब फिर से ट्रैक पर लाया गया है।
अमीरों के मजे
इसमें कोई दो राय नहीं कि यह अमीरों के लिए है। उनकी स्टाइल पर ही जो पैसा खर्च किया जाता है, उसकी कोई सीमा नहीं है। इटली अपने अलग तरह के खाने, संस्कृति और इतिहास के लिए पहचाना जाता है। पर्यटन बोर्ड इनिट के मुताबिक 2022 में सिर्फ इटली में तीस लाख से ज्यादा ऐसे सैलानी आए थे, जो करोड़ों खर्च कर गए। हरेक का औसतन खर्च करीब चार हजार डॉलर था। रिसर्च बताती है कि 2022 से लेकर 2024 तक इंटरनेशनल टूरिज्म 31 फीसद तक बढ़ जाएगा। लक्जरी पर्यटन पर आने वाले लोगों की चाहत कुछ अलग करने की होती है, उसी में यह ट्रेन मील का पत्थर साबित होगी। अपस्केल टूर ऑपरेटर डेस्टिनेशन इटालिया स्पा की एमडी टीना रवेरा बताती हैं कि पूरे इटली को ज्यादातर लोग धीमी गति से घूमना चाहते हैं, ताकि हर चीज को आसानी से देखा जा सके। इसमें खर्च ज्यादा आता है, इसीलिए नई ट्रेन में महंगे सैलानियों का रुझान अच्छा है। फ्लाय वायर कॉर्प के शोध में पता लगा कि 83 फीसद ऐसे यात्री हैं, जो 2023 में इटली आकर महंगा खर्च करना चाहते हैं। आर्सेनल इसके लिए करीब 240 मिलियन यूरो का निवेश कर रहा है, जिसमें पुरानी ट्रेनों को लक्जरी में बदलने का काम शामिल है। पीतल की सजावट और पुरानी लकड़ी का काम काफी महंगा है। साथ ही खानसामा पर भी लाखों खर्च कर दिए गए। डीलक्स कैबिन में कालीन वाले फर्श और छत पर लकड़ी के स्लेट के साथ इस ट्रेन का बाथरूम भी देखने लायक है। साइड से खूबसूरत इटली देखने के लिए सोफे और मेज भी लगाई गई हैं। डायनिंग कार की दीवारें सोने जैसी चमकती हैं। बारह कोच वाली इस ट्रेन में कुल 62 यात्री सफर कर सकते हैं। दिलचस्पी रखने वाले लोगों को करीब तीन महीने पहले टिकट बुक करना होता है। रास्ते में रोम और वेनिस पहुंचने के बाद आसेनल के ओरिएंटल एक्सप्रेस होटल में ठहरने का इंतजाम भी यात्रियों के लिए रहेगा। 2025 तक इटली में चार रास्तों पर इस ट्रेन को चलाने की तैयारी है।