कैलिफोर्निया में पढ़ाई के दौरान युवा बराक ओबामा को एलेक्जेंड्रा मैकनियर नाम की युवती से मोहब्बत हो गयी।1980 के शुरुआती दशक में दोनों का प्यार परवान चढ़ा. इस दौरान ओबामा ने हाथ से कई प्रेम पत्र लिखे।पत्रों में ओबामा ने नस्ल, सामाजिक श्रेणी और धन का भी जिक्र किया। ये पत्र 2014 में एमरी यूनिवर्सिटी की रोज लाइब्रेरी ने हासिल किये।
1982 से 1984 के बीच लिखे पत्रों से यह भी पता चलता है कि दोनों का रिश्ता कैसी मुश्किलों से गुजरा। 1983 में ओबामा ने एक खत में लिखा, “मैं तुम्हारे बारे में अक्सर सोचता हूं, हालांकि मैं अपनी भावनाओं को लेकर असमंजस में भी रहता हूं। ऐसा लगता है जैसे हम दोनों वो चीज चाहते हैं जो हमें नहीं मिल सकती, शायद यही चीज हमें जोड़ती है और एक दूसरे से दूर भी रखती है।”
1982 के लेटर से उनकी ‘गे फैंटेशी’ के बारे में पता लगता है
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 1982 में अपनी पूर्व प्रेमिका को एक चिट्ठी लिखी थी। ये चिट्ठी अब सामने आने के बाद हलचल मच गई है। इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने एंड्रोजेनस कैरेक्टर के बारे में बताया है। बताया है कि वह महिलाओं के अलावा अपनी कल्पनाओं में पुरुषों के प्रति प्यार की कल्पना करते हैं।ओबामा ने स्वीकार किया कि वे पुरुषों से हर दिन प्यार करते हैं लेकिन वो ऐसा सिर्फ अपनी इमेजिनेशन में करते हैं। अपनी पूर्व प्रेमिका को लिखे गए एक पत्र में उनकी ‘गे फैंटेशी’ के बारे में पता लगता है। इस पत्र में ओबामा ने लिखा है कि उन्हें रोजाना पुरुषों से प्यार करना पसंद है लेकिन वह ऐसा सिर्फ कल्पना में करते हैं।
एमोरी यूनिवर्सिटी मे रखा गया है लेटर
यह पत्र वर्तमान में एमोरी यूनिवर्सिटी के स्वामित्व में है, जो इसकी फोटो खींचने की अनुमति नहीं देता है। वहीं गैरो के मित्र हार्वे क्लेहर ने पैराग्राफों को हाथ से लिखकर लेखक को भेजा। क्लेहर ने द पोस्ट को पत्र का संशोधित भाग दिया है। बता दें कि ओबामा ने 1992 में मिशेल से विवाह किया था। वह दो बच्चों के पिता हैं। उनके बारे में गैरो का कहना है कि ओबामा की युवा सोच में कुछ भी असामान्य नहीं है।