चीन मे चल रहे एशियन गेम्स मे नेपाल की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। नेपाली खिलाडियों ने काई बड़े रिकॉर्ड तोड़े जिसमें युवराज सिंह के 16 साल पुराने सबसे तेज fifty का रिकॉर्ड भी शामिल है। मंगोलिया के खिलाफ चल रहे मैच मे दीपेन्द्र सिंह नाम के बल्लेबाज ने युवराज का मशहूर रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल नौ गेंदों मे fifty बना दी। दीपेंद्र 10 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे, उनकी पारी में आठ छक्के शामिल थे। मौजूदा एशियाई खेलों के ग्रुप मैच में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का विशाल स्कोर भी खड़ा किया।
कुशल मल्ला ने बनाया सबसे तेज शतक, रोहित – मिलर का रिकॉर्ड तोड़ा
दीपेंद्र के अलावा कुशल मल्ला ने भी केवल 34 गेंदों में नाबाद शतक बनाया, टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बन गए। कुशल मल्ला ने 34 गेंदों में शतक लगाया।
इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 12 छक्के और 8 चौके लगाए। इससे पहले रोहित शर्मा और डेविड मिलर ने इंटरनेशनल T20 मे मात्र 35 गेंदों में शतक लगाया था।
नेपाल ने बनाये 300, अब तक का सबसे बड़ा T20i स्कोर
नेपाल के खिलाडियों की ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी यही नही रुकी। 2019 में आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का 278 रन अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक पारी में किसी टीम का सर्वोच्च स्कोर था। नेपाल ने इस मैच में उसे भी ध्वस्त कर दिया है। नेपाल ने 26 छक्कों की मदद से 314 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी मे भी नेपाल ने मंगोलिया को मात्र 41 रन पर ऑल आउट कर दिया। जिससे T20i मे ये किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी जीत भी है।