नए IIM Mumbai संस्थान ने अपने तीन MBA कोर्स की फीस 21 लाख रुपये तय कर दी है। यह फैसला सोमवार को आयोजित IIM Mumbai की पहली बोर्ड बैठक में लिया गया। Mumbai के ‘National Institute of Industrial Engineering’ को अपग्रेड कर ‘Indian Institute of Management’ मुंबई कर दिया गया है। संस्थान में जनरल MBA, MBA in Sustainable और Management, MBA in Operational and Supply Chain Management शुरू होंगे।
IIM Mumbai की फीस बीते कुछ सालों में खुले नए IIM संस्थानों से ज्यादा है लेकिन प्रमुख IIM Ahmedabad और Bangalore से कम है। IIM Ahmedabad के स्नातकोत्तर कोर्स की फीस 25 लाख रुपये है जबकि IIM Bangalore के MBA कोर्स की फीस 24.5 लाख रुपये है। IIM kolkata में की फीस 31 लाख रुपये है। अन्य नई जनरेशन के IIM संस्थान जैसे IIM Sirmaur, IIM Sambalpur और IIM Bodhgaya में दो वर्षीय MBA कोर्स की फीस 10 लाख से 15 लाख के बीच है।
फीस स्ट्रक्चर के अलावा, संस्थान के Board of Governors ने इंडस्ट्री की डिमांड के मुताबिक सिलेबस के साथ-साथ नए छात्रावासों जैसे बुनियादी ढांचे की स्थापना को मंजूरी देने के लिए बैठक की। Board of Governors की योजना है कि संस्थान में ऑफर किए जा रहे कोर्सेज की क्षमता बढ़ाई जाए।
संस्थान के एक अधिकारी ने कहा, ‘संस्थान में चलाए जा रहे तीनों MBA courses की फीस 21-21 लाख रुपये है। बोर्ड ने हमारी अकादमिक परिषद द्वारा पारित अकादमिक पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी जो उद्योगों की जरूत के हिसाब से है। हमने चरणबद्ध तरीके से बुनियादी ढांचे की योजना को भी मंजूरी दे दी है, जिसमें नए हॉस्टल, प्रवेश क्षमता बढ़ाना, ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में नए कोर्स शुरू करना शामिल है।’
आपको बता दें कि Mumbai यह संस्थान Industrial Engineering, Engineering Management और Management Science के क्षेत्र में युवाओं को शिक्षा प्रदान करने में सबसे आगे रहा है। इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्रालय ने इस साल जनवरी में एक समिति का गठन किया था, जिसे NITIE, मुंबई को IIM अधिनियम 2017 के तहत लाने की संभावनाओं पर विचार करना था। 8 अगस्त को संसद में IIM बिल 2023 को मंजूरी दे दी गई थी जिसके तहत NITIE, Mumbai को IIM का दर्जा दे दिया गया था।
सभी MBA कार्यक्रमों में प्रवेश Common Admission Test (CAT) के आधार पर किया जाएगा। CAT 2023 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित होने वाली है और परिणाम जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। कैट में इस वर्ष 3.3 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।