इंदौर देश को सबसे स्वच्छ शहर बनाने में अहम योगदान देने वाला नगर निगम अब जादू – टोने के कारण इन दिनों चर्चा में है। नगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव के ओएसडी रहे निखिल कुलमी ने निगमायुक्त हर्षिका सिहं की गाड़ी के आगे नींबू काट कर फेंक दिया। जिससे जादू-टोना करने का शक उत्पन्न हुआ। इस बात की जानकारी मिलते ही निगमायुक्त ने cctv फुटेज निकलवाए जिसके बाद संयोगितगंज थाने व उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कारवाई। दर्ज की गई शिकायत के बाद निगमायुक्त ने बैठक बुलवाई और अधिकारियों के सामने निखिल कुलमी को फटकार लगाई। जिसके बाद कुलमी को कंट्रोल रूम से ट्रांसफर कर दिया गया।
16 अक्टबर की है यह घटना
निगमायुक्त हर्षिका सिहं द्वार निखिल कुलमी पर आरोप लगाया की 16 अक्टूबर को दोपहर के समय smart city bus के कार्यालय में निगमायुक्त की गाड़ी के आगे नींबू काटकर फेंका गया।यह घटना वह उपस्थित सुरक्षाकर्मियों नें भी देखी । और जानकारी मिलते ही निगमायुक्त ने वायरलेस सेट पर मैसेज कर ICTL कार्यालय में बैठक बुलाई जिस बैठक में निखिल कुलमी ने सारे अधिकारियों के सामने माफी मांगी।निखिल द्वारा की गई इस शर्मनाक हरकत के लिेए अधिकारियों ने सख्त कारवाही करने की बात कही ताकी भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो।
क्या था मामला
बताया जा रहा है की निखिल कुलमी सोमवार की सुबह कुछ राजनीतिक लोगों के साथ और कुछ कर्मचारियों के साथ नलखेड़ा में माँ बंगलामुखी माता मंदिर गए थे। वहां उन्होंने हवन पूजा की उसके बाद वहां के पंडित ने उन्हे कुछ नींबू दिए थे। जिसके बाद उन्होंने वह नींबू हर्षिका सिहं की गाड़ी के सामने काट कर फेंक दिए।आपको बता दे की निखिल कुलमी आचार सहिता लगने से पहले 9अक्टूबर तक महापौर पुष्यमित्र भार्गव के ओएसडी के रूप में काम रहे थे।लेकिन बाद में उन्हे दूसरे विभाग में भिजवा दिया गया।
पुष्यमित्र भार्गव ने कहा
पुष्यमित्र भार्गव ने कहा ने कहा की निखिल कुलमी द्वारा की गई हरकत पर शिकायत मिली है जो की काफी शर्मनाक हरकत है CCTV में कैद हुई यह घटना और प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार यह काफी निंदनीय है।निखिल कुलमी ने गलती की है तो उन पर नियमानुसार कारवाई की जानी चाहिए।
निखिल कुलमी ने अपने बचाव में कहा
निखिल कुलमी ने अपने आप को बचाने के लिए प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर मानसिक प्रताड़ना और योजनाओ के भुगतान के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। निखिल ने कहा है कि स्वास्थ खरब होने व उपवास की वजह से मैं नींबू-पानी का सेवन करता हु। मुझे लंबे समय से संविदा समाप्त करने की धमकी दी जा रही है।