America और Canada में Dabur India की 3 सहायक कंपनियों के खिलाफ कई मुकदमे किए गए हैं। इन कंपनियों पर आरोप है कि उनके hair relaxer products से कैंसर जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। American कोर्ट में मुकदमे का सामना करने वाली Dabur India की सहयोगी कंपनियों में नमस्ते laboratories LLC, Dermoviva Skin Essentials Inc और Dabur International Limited का नाम शामिल है।
Dabur India के खिलाफ मुकदमे का पूरा मामला क्या है
American फेडरल कोर्ट में 5,400 मामले दर्ज मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Dabur India की सहयोगी कंपनियों समेत अन्य कंपनियों के खिलाफ इलिनोइस में American फेडरल कोर्ट में करीब 5,400 केस दर्ज किए गए हैं। American उपभोक्ताओं ने Dabur की सहयोगी कंपनियों पर आरोप लगाया है कि इनके hair relaxer products में कई तरह के रसायन होते हैं, जिन उत्पादों के इस्तेमाल से गर्भाशय का कैंसर और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
Dabur India ने आरोपों पर क्या कहा?
बुधवार को Dabur India ने कहा कि American फेडरल कोर्ट में ये मुकदमेबाजी अभी शुरुआती चरण में हैं और इस चरण में कुछ नहीं कहा जा सकता है। कंपनी ने कहा कि उसके खिलाफ सभी आरोप अप्रमाणित हैं, जो एक बेबुनियाद और अधूरी स्टडी के आधार पर लगाए गए हैं। उसने आगे कहा कि उसकी सहयोगी कंपनियों ने कुछ भी गलत नहीं किया है और कोर्ट में अपना बचाव करने के लिए उन्होंने भी वकीलों को नियुक्त किया है।
Dabur India की हैं 27 सहयोगी कंपनियां
Latest reports के अनुसार, Dabur India की 27 सहयोगी कंपनियां हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय में 26.60 प्रतिशत का योगदान दिया था।
Dabur पर आरोपों के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट दर्ज
American court में मुकदमेबाजी की खबर सामने आने के बाद Dabur कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। शेयर बाजार में आज कंपनी का शेयर 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 525.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बता दें कि Dabur India वाटिका शैम्पू से लेकर हनीटस कफ सिरप जैसे अपने उत्पादों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के भारत में लाखों-करोड़ों की संख्या में उपभोक्ता हैं।
Dabur India के बारे में अहम बातें
Dabur India एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना डॉ एसके बर्मन ने कोलकाता में की थी। कंपनी का मुख्लायल गाजियाबाद में स्थित है। ये कंपनी अपनी आयुर्वेदिक दवा और प्राकृतिक उत्पादों के लिए जानी जाती है। देश-विदेश में कोरोना वायरस महामारी के दौरान कंपनी ने दावा किया था कि उसके च्यवनप्राश के नियमित इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता है। कंपनी ने एक क्लिनिकल रिसर्च के आधार पर ये दावा किया था।