इंदौर: शहर में पहली बार Super specialty अस्पताल में kidney transplantation में doctors ने सफलता प्राप्त की है। आपको बता दे की किसी सरकारी अस्पताल में यह पहला kidney transplantation था, जो आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क किया गया। यह एक बड़ी बात है हम इंदौर वासियों के लिए क्यों की देखा जाए तो इस के इलाज के लिए करीबन 5से 6 लाख रुपये का खर्चा आता है और इसकी वजह से ऐसे कई लोग है जो इसका इलाज नहीं करवा पाते थे। लेकिन अब यह इन मरीजों के लिए इंदौर के doctors ने आसान कर दिखाया है। दो निजी अस्पताल के doctors प्रदीप सालगिया और doctors सुशील भाटिया के supervision में यह transplant किया गया।
उज्जैन के 30 वर्षीय युवक का हुआ kidney transplantation
उज्जैन के 30 वर्षीय युवक का kidney transplantation आयुष्मान भारत योजना क तहत हुआ है, यह पहला केस है जो इंदौर के सरकारी अस्पताल में सफल हुआ है। देखा जाए तो अन्य अस्पताल में इसका खर्चा करीबन 6 लाख तक आता है। मरीज को कोई परेशानी ना हो,इसके लिए post operative दवाइयाँ दी गई है। आपको बता दे की super specialty अस्पताल में kidney transplantation कर doctors ने मरीज को नई जिंदगी दी है।जहां 60 वर्षीय माँ ने अपने 30 वर्षीय बेटे को kidney दी थी। doctors ने 26 अक्टूबर को Laparoscopic पद्धति से operation किया था। 11 दिन बाद में discharge के समय मरीज की counseling कर सफाई का ध्यान रखने, दवाइयाँ रोज लेने आदि की समझाइश दी गई।
यह लोग देंगे अपनों को नई जिंदगी
kidney के जिन 3 मरीजों का transplant होना है, वह देवास और महू के आसपास के इलाकों से हैं। इनकी उम्र 21 से लेकर लेकर 38 साल की है। इन 3 मरीजों में से एक मरीज को उसकी मां, दूसरे मरीज को उसके पिता और तीसरे मरीज को उसकी पत्नी किडनी देगी। इन तीनों की kidney transplant के लिए प्रशासन से लेकर medical बोर्ड की अनुमति लेने और इनसे सम्बन्धित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि 2 और मरीजों को दीपावली के बाद kidney transplant के लिए medical जांचों से लेकर Planning शुरू की जाएगी।
इतने doctors की team थी शामिल
अधीक्षक डॉ। सुमित शुक्ला ने बताया की ऑपरेशन करने वाली टीम में नेफ़ोरोलॉजी विभाग के डॉ. रितेश बनादे,डॉ.पद्मिनी सरकानूननों ,यूरॉलॉजी विभाग में डॉ. विशाल कीर्ति जैन,डॉ .मानस शर्मा ,डॉ. अर्पण चौधरी,डॉ दीप जैन, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ.दीप्ति सक्सेना,डॉ चयनिका कुटुंब ,डॉ सोम्या सेठिया,डॉ निमिष जैन ,नर्सिंग ऑफिसर एशवर्या गोयल,टीना थॉमस आदि का सहयोग रहा।