इंदौर में भारी बारिश की वजह से हाहाकार मच गया है। रविवार को दिन भर घने बादल छाय हुए थे। ईरान-अफगानिस्तान केहिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। साथ ही दक्षिण पाकिस्तान-गुजरात-राजस्थान की तरफ चक्रवाती का क्षेत्र बना हुआ है। इसका असर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रविवार से देखने को मिला। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड केमौसम केंद्र पर रविवार रात 10 बजे तक 24 मिलीमीटर यानी करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई।
दो-तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम का मिजाज अगले दो तीन दिन तक ऐसा ही रहने की उम्मीद है। और इसके साथ इंदौर व आसपास के कई इलाकों में ठंड बढ़ सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 26-27 नवंबर को तेज बारिश हो सकती है। रात और सुबह कोहरा छाया रहेगा। आलीराजपुर, बड़वानी, बड़वाह, खरगोन, झाबुआ, महेश्वर सहित कई जगह मौसम बदल गया है। इंदौर उज्जैन रतलाम रायसेन इन जगहों पर कल दिन से ही पचमढ़ी जैसी सर्द हवाए रही है। साथ ही भोपाल में दिन का पारा ढाई डिग्री तक गिरा साथ ही देर रात बारिश भी हुई है। जिसका अगले तीन चार दिन तक तेज हवा और बारिश का दौर जारी रहेगा।
कई इलाकों में बिजली गुल रही
कई इलाकों जैसे एयरपोर्ट और विजय नगर एरिये में चार से पांच घंटे बिजली गुल रही। राजवाड़ा क्षेत्र में 10 बार बिजली गुल हुई। रिंग रोड, बायपास, भंवरकुआं, उज्जैन रोड, खंडवा रोड इन जगहों में भी तीन घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल रही। इस बीच बिजली कंपनी के अधिकारियों की टीम नेहरू स्टेडियम में भी बिजली व्यवस्थाएं करने में तैनात रही। क्यों की 3 दिसंबर को यहां मतगणना होना है।
इन जगहों पर येलो अलर्ट
रविवार को हुई तेज बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने राजगढ़, नर्मदपुरम, बैतूल, शाजापुर, आगरा मालवा, नीमच, छिंदवाड़ा, भोपाल, गुना, अशोक नगर, श्योपुर कलां, जबलपुर, सिवनी, दमोह इन जगहों पर येलो अलर्ट बताया है।