26 नवंबर को खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की अंतिम तारीख थी जो कि अब खत्म हो चुकी है। हालांकि, ट्रेडिंग विंडो अभी खुला हुआ है। ऑक्शन से 7 दिन पहले तक फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों का ट्रेड कर सकती है। ऐसे में हार्दिक पंड्या को लेकर खबरों का जो बाजार गर्म था उस पर मुहर लग गई है। मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पंड्या के trade करने की पुष्टि कर दी है
आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को किया जाएगा। इससे पहले मुंबई की टीम ने अपने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इस तरह टीम के पास कुल 15.75 करोड़ राशि उपलब्ध हो गई थी। लेकिन पांड्या को 15 cr मे लेने के बाद उनके पास फिर भी उतने पैसे नहीं बच रहे थे। जिस वजह से MI को उनके पिछले ऑक्शन मे लिये गये सबसे महंगे ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मजबूरन जाने देना पड़ा है।
जहां हार्दिक की एमआई में वापसी काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी, वहीं ग्रीन के आरसीबी में अचानक शामिल करने के फैसले ने लोगों को चौंका दिया है। आईपीएल 2023 की नीलामी में, MI ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को 17.5 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ डील में खरीदा था। फिर भी, ग्रीन ने भी अपने पहले सीज़न में 160.28 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए लेकिन वे अब RCB की रेड जर्सी मे खेलते हुए नजर आयेंगे।
हार्दिक की वापसी पर पलटन उत्साहित
“हम हार्दिक का घर वापसी पर स्वागत करते हुए रोमांचित हैं! यह हमारे मुंबई इंडियंस परिवार के साथ एक हार्दिक की homecoming है! मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी से लेकर अब टीम इंडिया के स्टार बनने तक, हार्दिक ने एक लंबा सफर तय किया है और हम उनके और मुंबई इंडियंस के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं!’