आपके Android phone में एक ऐसा फीचर है जो अनुकूल परिस्थितियों में आपके बहुत काम आ सकता हैं। इस फीचर का नाम है Emergency SOS। इस फीचर से आप अपने emergency contacts को सिर्फ अपने फोन के पावर बटन दबा के कर सकते है कॉल। अगर आपका एक्सीडेंट हो गया है, आप घर में अकेले हो और कोई घुस गया हो, या आप किसी अनजान जगह में फस गए हो तो यह फीचर आ सकता है आपके बहुत काम।
क्या करता है Emergency SOS
Emergency SOS अगर आपके फ़ोन में चालू है और अगर आप अपने फोन के पावर बटन को दबाते है तो, यह आपके द्वारा चुनें हुए कॉन्टैक्ट नंबरों के पास कॉल और इमर्जेंसी मैसेज के साथ – साथ आपकी लाइव लोकेशन भी भेजता है। इस फीचर की मदद से आपके जानने वाले आपको कहीं से भी ढूंढ सकते है।
अपने फोन में कैसे करे Emergency SOS को एक्टिवेट
- सबसे पहले अपने फोन की settings में जाईए
- इसके बाद emergency alert में जाईए
- फिर वहां पे एक SOS विकल्प में जाईए
- इसके बाद आपको एक बार फिर Emergancy SOS का विकल्प दिखेगा
- उस विकल्प में जाने के बाद आपको कोई 3 से 5 नंबर Emergancy number के रूप में सेट करने होंगे, जिसके बाद आपके फोन में Emergency SOS एक्टिवेट हो जाएगा।
इसके अलावा आप Emergancy Information में अपना नाम, पता, ब्लड ग्रुप, और जितने चाहे उतने emergancy contacts भी एड कर सकते हैं।