इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर एक बार फिर 352 ग्राम विदेशी सोना पकड़ा गया है। जिसकी कीमत 19.27 लख रुपए बताई जा रही है। एयरपोर्ट इंटेलिजेंस के अनुसार यह सोना दुबई से आई फ्लाइट में यात्री के पास से बरामद किया है, जिसे दिल्ली से यात्रा करते हुए एक व्यक्ति इंदौर लेकर आया ।यह सोना यात्री बॉल पेन, डियोड्रेंट केन, एयर पॉड चार्जर और ब्रेसलेट में यह सोने को छुपाए दुबई से इंदौर लाया गया। पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही व्यक्ति के खिलाफ 1962 अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर सीमा शुक्ल विभाग की टीम लगातार बहर से आए यात्रियों की चेकिंग करती है। सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट को यात्री द्वारा अवैध तरीके से सोना लेकर आने की जानकारी मिली थी। इस आधार पर चैकिंग करते हुए टीम ने 7 दिसम्बर को आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में आरहे दिल्ली के युवाक की जांच की। जिसमें युवाक ने मुंह में सोना छुपाकर रखा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर लगातार तस्कर पकड़ा रहे हैं। इसके पहले भी 10नवंबर को दुबई से आए उप्र के व्यक्ति के पास चेकिंग में जींस की चेन में छिपाकर लाया गया सोना बरामद किया गया था। जिसकि कीमत लगभग 6 लाख रुपए थी। और इससे भी पहले एक व्यक्ति से 12लाख का सोना जब्त किया था। देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर अभी तक दुबई से आने वाले कई तस्कर पकड़ाए जा चुके हैं जो सोने को अलग अलग तरीके से छुपाकर लाते हैं। हालांकि देखा जाए तो अभी तक जीतने भी तस्कर पकड़ाए गए है वो सोने को पिघलाकर उसे नया रूप देकर यह तक लाते है।