दिल्ली कैपिटल्स, और ऋषभ पंत के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। IPL ऑक्शन 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने इस बात पुष्टि की है कि, लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत 2024 IPL सीज़न में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करेंगे। हालांकि, वो IPL के अगले सीजन में नए रोल में नजर आ सकते हैं।
IPL 2024 में ऋषभ पंत विकेट कीपिंग करेंगे या नहीं?
मैनेजमेंट के मुताबिक पंत, जो फिलहाल, नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में विशेषज्ञों की निगरानी में रिहैब कर रहे हैं। पंत के फरवरी के अंत तक फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है। NCA मैनेजर्स की मंजूरी पर उनके आईपीएल खेलने की उम्मीदें टिकी हैं। मतलब पंत की IPL 24 के जरिए मैदान पर वापसी हो सकती है।
Cricbuzz की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैनेजमेंट ने इस बात का संकेत दिया है कि BCCI से अगर मंजूरी मिलती है तो पंत दिल्ली के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। फ्रेंचाइजी अधिकारी ने साफ कहा कि, “अगर पंत कीपिंग नहीं कर रहे हैं, तो वह निश्चित रूप से मैदान पर होंगे और टीम का नेतृत्व करेंगे”।
19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन हैं
दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिकेट लीग की तैयारियां शुरू हो चुकी है। मेगा इवेंट के अगले सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन होना है। इससे पहले ये खबरें सामने आई है कि ऋषभ पंत IPL 2024 में वापसी कर सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स को पिछले साल अपने कप्तान की खूब कमी खली थी और डेविड वॉर्नर की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। लेकिन अब उनका सबसे अहम खिलाड़ी मैदान पर धूम मचाने को तैयार है।
ऋषभ पंत का इस्तेमाल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में हो सकता है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत का IPL 2024 में खेलना लगभग तय है। हालांकि, उनकी भूमिका थोड़ी अलग हो सकती है। शुरुआत के मैचों में उनका इस्तेमाल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में हो सकता है। ये रूल पिछले साल लागू हुआ था जो अगले सीजन यानि IPL 2024 में भी जारी रहेगा। इस सीजन वो विकेटकीपर या कप्तान की भूमिका निभाएंगे या नहीं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
क्या है “इम्पैक्ट प्लेयर”
इम्पैक्ट रूल का इस्तेमाल IPL 2023 में किया गया था। इस नियम के तहत टॉस के दौरान टीम के कप्तान 5 ऐसे खिलाड़ियों का नाम अंपायर को बताएंगे जिसका इस्तेमाल वो मैच के दौरान बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में करना चाहते हैं। इसके बाद इनमें से किसी एक खिलाड़ी का इस्तेमाल मैच के दौरान किया जा सकता है। पिछले सीजन इस रूल का इस्तेमाल किया गया था और इससे क्रिकेट खेलने और देखने का रोमांच पूरी तरह से बदल गया था।