इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार 29 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के तहत इंदौर में अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल , कोयला, उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। साथ ही राजेंद्र नगर में IDL द्वारा बनाए गए लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का भी उद्घाटन किया गया है।
परदेशीपुरा में बने प्लग एंड प्ले पार्क का भूमि पूजन किया गया। यह पार्क रेडीमेड गारमेंट के लिए बनाया गया है। इसमें लगभग 212 दुकाने होंगी। इसमें 48 एक्सेसरी दुकानें, 88 सेल्स ऑफिस के साथ-साथ इंडस्ट्री, बैंक, एटीएम आदि शामिल होगें।
लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। वहीं यहाँ करीबन 700 गाड़ियों की पार्किंग सुविधा है। जानकारी के अनुसार IDL आने वाले 2 सालों में ऑडिटोरियम को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में बदलने का सोच रहा है। वहीं इसके चारों तरफ सघन पौधारोपण भी किया जाएगा। हालांकि यह इंदौर शहर के लिए पहला ऑडिटोरियम होगा। इनता ही नहीं बल्कि साइबर तहसील परियोजना का भी शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर इंदौर जिले में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये गए थे ।
ऑडिटोरियम की बिल्डिंग करीब 16 साल पहले बन चुकी थी, लेकिन इसका लोकार्पण नहीं किया गया था। वहीं लता मंगेशकर के निधन के बाद इंदौर विकास प्राधिकरण ने लता मंगेशकर के नाम पर इसे तैयार करने का प्रस्ताव पास किया था। इसके लिए यहां पर एक म्यूजियम भी बनाया गया है। जिसमें लता मंगेशकर के जन्म से लेकर मृत्यु तक के फोटो लगाए गए हैं।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह, पूर्व विधायक जीतू जिराती, संभागायुक्त मालसिंह, अभिषेक शर्मा मौजूद रहे। यहां सांसद द्वारा अनुशंसित 50 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 300 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया है।