अक्सर हम देखते है किसी न किसी एक्टर्स के साथ आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती हैं। कभी किसी के साथ गलतफहमी की वजह से कोई दुर्घटना हो जाती है, तो कभी वह deepfake वीडियो के शिकार हो जाते हैं। वहीं अब एक ऐसा ही नया मामला देखने को मिला हैं। जहां, कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा के साथ बेंगलुरु में कन्नड़ बोलने के कारण उनके परिवार पर हमला किया गया हैं।
दरसल, एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा अपने परिवार के साथ एक रेस्टोरेंट में डिनर करने गई थी। लेकिन गाड़ी की पार्किंग को लेकर कुछ लोगों में बहस हो गई। एक्ट्रेस ने उन लोगों से कहा कि, आप साइड हो जाईए, लेकिन उन लोगों ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। वो अपनी भाषा में कह रहे थे कि कन्नड़ लोगों को सबक सीखाना चाहिए।
हर्षिका पूनाचा ने घटना के बारे में बताते हुए लिखा कि, “इन लोगों को एक ही प्रॉब्लम थी कि, हम कन्नड़ में बात कर रहे थे। यह लोग ऐसा रिएक्ट कर रहे थे जैसे हम किसी और देश से इनके इलाके में आए हो। घटना के दौरान जब मेरे पति कन्नड़ में बात कर रहे थे, तो लोगों ने कहा कि, ये भाषा अपने पास ही रखो। हर्षिका पूनाचा ने कहां क्या अब अपनी भाषा में बात करना भी एक गुनाह है?
हर्षिका पूनाचा ने घटना का एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘हम बैंगलुरू में कितने सुरक्षित हैं? काफी सोचने-विचारने के बाद, मैंने बैंगलुरू में अपने साथ हुई घटना का डरावना अनुभव बयां करने का निर्णय किया है’। मैं पुलकेशी नगर के नजदीक फ्रेजर टाउन के मस्जिद रोड पर स्थित एक रेस्तरां में देर शाम परिवार के साथ डिनर के लिए पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, डिनर के बाद हम गाड़ी लेकर निकल रहे थे, तभी ड्राइवर सीट की खिड़की के पास दो लोग आए और बहस करने लगे और देखते ही देखते ‘दो-तीन मिनट के अंदर कार के पास 20 से 30 लोग इकट्ठा हो गए। दो ने तो मेरे पति की चेन छीनने की कोशिश की और शारीरिक शोषण भी किया। जब एक जान-पहचान वाले इंस्पेक्टर से कॉन्टैक्ट किया तो लोग वहां से फरार हो गए। एक्ट्रेस ने आखिर में कहा, ‘मैं जब अपने सामने यह सब होते हुए देख रही थी, तब मेरे मन में कुछ सवाल आए ।
- क्या हम पाकिस्तान या अफगानिस्तान में रह रहे हैं?
- क्या अपनी भाषा कन्नड़ में बात करना गुनाह है ?
- हम अपने शहर में कितने सुरक्षित हैं?
- क्या मैं बैंगलुरु में पली-बड़ी हूं, तो क्या ऐसी घटना को अनदेखा कर दूं, जिससे लंबे वक्त तक हम सदमे में रहते हैं। मेरा कर्नाटक के मुख्यमंत्री और पुलिस विभाग से निवेदन है कि , इस मामले पर ध्यान दें और ऐसी घटनाओं पर जरूरी कार्रवाई करें, ताकि हमारे शहर में इस तरह की घटना आम न हो जाएं।
हर्षिका ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
हर्षिका ने बताया है कि, उन्होंने पास के थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन उनकी मदद के लिए क़ोई नहीं आया। एक्ट्रेस हर्षिका ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक राज्य पुलिस विभाग से इस मामले पर एक्शन लेने की गुज़ारिश की है। अब देखना यह है कि कर्नाटक सरकार इस घटना पर आगे क्या कार्यवाही करती है।