करीब एक दशक पहले राजनीतिक मैदान में आयी इकलौती कट्टर ईमानदार सरकार होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी… अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व मे विवादों से लेकर घोटालों तक के मामलों मे कई वजहों से लगातार घिरी रही है। दिल्ली और पंजाब में सरकार बना चुकी इस पार्टी के 18 से ज्यादा नेता, मंत्री और विधायक अब तक जेल जा चुके हैं। समाजसेवी अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी ने जितनी तेजी से चुनावी सफलताएं अर्जित कीं उतनी ही तेजी से इस पर ‘दाग’ भी लगते गए।
ताजा मामले मे Enforcement Directorate आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ जांच कर रही है। मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती से जुड़ा है। CBI की एक एफआईआर और दिल्ली पुलिस की तीन शिकायतें आम आदमी पार्टी विधायक के खिलाफ कार्रवाई का आधार बनीं।
Enforcement Directorate ने कहा कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध भर्ती से पैसा कमाया है। इस भर्ती घोटाले में जमकर पैसा बनाया गया है। इतना ही नहीं इस पैसे का निवेश किया गया है। खान पर अपने सहयोगियों के नाम पर संपत्ति खरीदने का आरोप भी है।
इससे पहले संजय सिंह भी जा चुके हैं जेल।
इससे पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ED द्वारा छापेमारी की गई थी। शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED ने संजय सिंह को 10 घन्टे चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। ये वही मामला था जिसमे आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पहले से जेल मे हैं।