पंजाब के एक और आम आदमी पार्टी के विधायक पर ED ने शिकंजा कस्ते हुए उन्हे चलती मीटिंग के बीच से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अमरगढ़ से विधायक Jaswant Singh Gajjan Majra को मीटिंग के दौरान ED की टीम अपने साथ लेकर चली गई है।
ED ने आम आदमी पार्टी के विधायक Jaswant Singh Gajjan Majra को गिरफ्तारकर लिया है। आम आदमी पार्टी के विधायक पर 40 करोड़ रुपये के bank fraud का आरोप है,बताया जा रहा है कई ED ने इस मामले में Jaswant Singh Gajjan Majra को 3से4 बार समन भेजा था। लेकिन वह पेश नहीं हुए जिसके बाद आज यानि सोमवार को ED ने Jaswant Singh Gajjan Majra को हिरासत में लिया। जिसके बाद ED की टीम उन्हें जालंधर लेकर जा रही है।आपको बता दे की Jaswant Singh Gajjan Majra अमरगढ़ से विधायक हैं।
इससे पहले भी CBI ने मारा था छापा
इससे पहले भी मई 2022 में CBI ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा के bank धोखाधड़ी मामले में Jaswant Singh Gajjan Majra के मालेरकोटला के पैतृक घर सहित 3 जगहों पर छापे मारे थे । जहां तलाशी में Jaswant Singh Gajjan Majra के घर से 16.57 लाख रुपये कै, foreign currency और bank property के कागज पाए गए थे । CBI कई रिपोर्ट के मुताबिक, Jaswant Singh Gajjan Majra और Tara Corporation Limited के खिलाफ यह मामला Punjab के Ludhiana, में बैंक of Bank of India की एक branch की शिकायत करने पर दर्ज किया गया था