कमल हासन के सबसे बेहतरीन कामों में से एक “पुष्पक” भारतीय सिनेमा जगत के लिए वो अजूबा है जिसने बिना आवाज़ के ही फिल्म जगत में शोर मचा दिया था। बेहतरीन स्क्रिप्ट, सटीक निर्देशन और कमल अदाकारी के बलबूते इस फिल्म ने यह साबित कर दिया था कि किसी फिल्म को हिट करवाने का फॉर्मूला डायलॉग पर निर्भर नहीं होता। आज हम आपको बताएंगे इसी फिल्म की कुछ दिलचस्प बातें:-
नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स
पुष्पक उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसने नेशनल और इंटरनेशनल दोनो ही अवार्ड्स जीते हैं। Cannes और Shanghai international Film festival में इस फिल्म ने खूब सराहना बटोरी थी।
बर्फ का चाकू
ये फिल्म सिर्फ बेहतरीन अदाकारी ही नही बल्कि अपने बेहतरीन एक्सपेरिमेंट्स के लिए भी मशहूर हुई थी। इन्ही में से एक एक्सपेरिमेंट था बर्फ का चाकू बनाना, जिससे मर्डर भी हो जाएगा और मर्डर वेपन भी नही मिलेगा। फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले टीनू आनंद बताते हैं कि आइडिया जितना दिलचस्प था उतना ही मुश्किल भी था। शुरुवात में कई बार एक्सपेरिमेंट फेल हुआ था क्योंकि बर्फ जमने के बाद निकालते वक्त टूट जाया करती थी। आखिर में थक हार कर फिल्म के निर्देशक सिंगीथम श्रीनिवास राव ने acrylic she चाकू बनाने का निर्णय लिया जो देखने में बर्फ जैसा लग रहा था।
लोगों में क्रेज़ी फैन बेस
इस फिल्म ने लगातार 35 हफ्ते तक सिनेमाघरों पर राज किया था। उस दौरान इस फिल्म का फैन बेस इतना ज्यादा बड़ा बन चुका था कि कलाकार जिस होटल में भी जाते थे, लोग उन्हें पहचान कर उनके बिल भर दिया करते थे। आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी ज्यादा भाई थी।
हफ्तों की रिहर्सल
वो दौर जहां डायलॉग्स के सहारे फिल्मों को हफ्तों में खत्म किया जाता था, उस दौर में इस फिल्म को शूट करने के लिए हफ्तों की रिहर्सल की जाती थी ताकि दर्शकों तक फिल्म की हर बारीकी सटीक ढंग से पहुंचे। और वो बिलकुल इस चीज में कामयाब भी हुए।