CBSE ने बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी करने से पहले बड़ा बदवाव किया है। बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के नतीजों में डिविजन और डिस्टिंक्शन को खत्म कर दिया है। अब रिजल्ट में परसेंटेज भी नहीं दिया जाएगा। नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 को लागू करने के लिए शिक्षा में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं।
CBSE परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा?
CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि, CBSE 2024 में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को कोई समग्र डिवीजन, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट नहीं देगा। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं, 12वीं में अंकों के प्रतिशत की गणना भी CBSE के द्वारा नहीं की जाएगी।
CBSE के परीक्षा नियंत्रक सान्याम भारद्वाज ने कहा कि, “कुल मिलाकर कोई श्रेणी, विशेष योग्यता या कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे। यदि किसी अभ्यर्थी ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान या नियोक्ता, उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है।”
कैसे मिलेगा एडमिशन?
CBSE Board के नोटिफिकेशन में एक और जरूरी बात का उल्लेख किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर किसी स्टूडेंट ने बोर्ड परीक्षा में पांच से ज्यादा विषय लिए हैं तो सर्वोत्तम पांच विषयों को निर्धारित करने का फैसला छात्र को एडमिशन देने वाले संस्थान या CBSE board के छात्र की भर्ती करने वाला नियोक्ता खुद कर सकता है। इसमें भी CBSE board की कोई भूमिका नहीं रहेगी।
कब होंगे एग्जाम?
CBSE Board कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी। CBSE board परीक्षार्थी फिलहाल डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते CBSE board परीक्षा डेटशीट 2024 जारी कर देगी। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर छात्र विजिट करते रहें।