कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराकर न सिर्फ एक शानदार जीत दर्ज की, बल्कि कोलकाता की आगे बढ़ने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका दे दिया। मैच के आखिरी ओवर में fans को धोनी का classic छक्का भी देखने को मिला।
रहाणे-Russell ने संभाली कोलकाता की पारी
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। Rahmanullah Gurbaz 11 रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद Sunil Narine (26) और अजिंक्य रहाणे (48) ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़कर टीम को संभाल लिया। अंगकृष रघुवंशी सिर्फ 1 रन ही बना सके। लेकिन लंबे समय बाद मैदान पर लौटे मनीष पांडे ने संयमित अंदाज़ में 36* रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था। आखिर में Andre Russell (38) ने तूफानी पारी खेली जिसके दम पर कोलकाता ने 20 overs में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 9 रन बनाए, जबकि रमनदीप सिंह 4* रन पर नाबाद रहे।
नूर अहमद का जलवा, 4 विकेट लेकर कोलकाता की रफ्तार रोकी
चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 overs में 31 रन देकर सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके। रविंद्र जड़ेजा और अंशुल कंबोज को भी एक-एक सफलता मिली। खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन ने भी किफायती गेंदबाज़ी की, मगर वे कोई विकेट नहीं ले पाए।
चेन्नई की खराब शुरुआत, उर्विल की तूफानी पारी ने दिलाई राहत
180 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच में 94 बनाने वाले आयुष म्हात्रे इस बार 0 पर चलते बने। Devon Conway भी 0 पर आउट हो गए। हालांकि अपना पहला ही मैच खेल रहे उर्विल पटेल अलग ही टच में दिखे। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के के मदद से 31 रन बना डाले। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से ज़्यादा मदद नहीं मिली। ऊपर बल्लेबाज़ी करने आए रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर आउट हो गए। रविंद्र जड़ेजा ने 19 रन का योगदान दिया।
Brewis और दुबे की साझेदारी ने पलटा मैच का रुख
एक वक्त लग रहा था कि ये मैच भी चेन्नई के हाथों से निकल गया। मगर Dewald Brewis (52) और शिवम दुबे (45) के इरादे कुछ और ही थे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर मैच में रोमांच ला दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद अंतिम ओवर में 8 रन चाहिए थे, धोनी (17*) ने पहली ही गेंद पर छक्का मारा। तीसरी गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने strike अंशुल कम्बोज को दी, जिन्होंने चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिला दी। चेन्नई ने 2 विकेट और 2 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। नूर अहमद को उनके कमाल के प्रदर्शन के लिए “Man of the Match” चुना गया।
कोलकाता की ओर से वैभव-वरुण ने किया उपयोगी प्रदर्शन
कोलकाता की गेंदबाज़ी में वैभव अरोड़ा ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके, लेकिन इसके लिए उन्हें 3 overs में 48 रन खर्च करने पड़े। हर्षित राणा को भी 2 सफलताएं मिलीं, मगर उन्होंने अपने 4 overs में 43 रन लुटा दिए। टीम के सबसे किफायती गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने 4 overs में सिर्फ़ 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। Sunil Narine ने भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 overs में 28 रन दिए, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
Playoffs की दौड़ में कोलकाता की राह अब मुश्किल
इस हार से कोलकाता की playoffs की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अगर उन्हें playoffs में जगह बनानी है तो बचे हुए दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे, जिससे उनके 15 points हो जाएंगे। हालांकि, दोनों मैच जीतने के बावजूद उनकी qualification की उम्मीदें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहेंगी।